Loading...

मारवाडी युवा मंच एवं मिडटाऊन का "धरती धोरा री" कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न


नागपुर। मारवाड़ी युवा मंच का जिलास्तरीय  बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम 'धरती धोरा री' हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार 23 अगस्त, 2024 की साँय 5.00 बजे सुरेश भट्ट सभागृह में सम्पन्न हुआ, जिसमें उनका साथ दिया मिडटाऊन महिला संगठन ने।

मारवाड़ी युवा मंच के प्रचार मन्त्री राज चांडक ने बताया की लगातार तिसरे वर्ष सम्पन्न हुआ 'धरती धोरा री' कार्यक्रम इस वर्ष 'विवाह' विषय पर आधारित था। जिसके अन्तर्गत चार प्रतियोगिताएँ रखी गईं थी। सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, श्रीमती धरती धोरा री तथा श्रीमान-श्रीमती धरती धोरा री। सभी प्रतियोगिताओं में विदर्भ जिले में रह रहे राजस्थान से जुड़े सभी समाज के लोगों ने बहुत बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को शिखर पर पहूँचाया। निर्णायक मण्डल में तीन सदस्य थे। आकोट से चन्द्रकांत त्रिपाठी, अमरावती से छाया अग्रवाल और छिंदवाड़ा से नेहा खानेजा मालवी जिनके द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता घोषित किए गए, विजेताओं को मानधन तथा प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि हिंगना निवासी रमेश चन्द्र बंग, पूर्व मन्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग ने सभी मेहमानों का शाब्दिक स्वागत किया तथा अध्यक्ष कन्हैया मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। विशेष अतिथि एवं प्रायोजक के रूप में पारेख ज्वेलर्स से हार्दिक एवं मतिषा पारेख, मैक्स हाॅस्पिटल से डाॅ. निलेश अग्रवाल, सैन्ट पाॅल स्कूल से राजा भाऊ टकसले, मालू इलेक्ट्रोड से श्रवण मालू, श्री मोहिनी से आनन्द तथा नेहा और आर्ट वे से अपेक्षा महाजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गायन प्रतियोगिता में दाधीच समाज प्रथम, गीत गुंजन द्वितीय तथा माधवी सखी मंच और सखी सहेली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर  कान्हा की सखियाँ, द्वितीय स्थान पर श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला संगठन तथा तृतीय स्थान पर रंगिलो राजस्थान समूह को विजेता घोषित किया गया। इसी कड़ी में श्रीमती धरती धोरा री प्रतियोगिता में ममता हरीश शर्मा को प्रथम, विधि नवीन सीवल को द्वितीय और प्रियंका सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रीमान-श्रीमती धरती धोरा री प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए थे प्रथम वर्ग 25 से 50 आयु वर्ग था जिसमें डाॅ. यश-डाॅ. अंकिता अग्रवाल को प्रथम, महेश-पूजा बजाज को द्वितीय तथा देवव्रत-प्रतिक्षा भूतड़ा को तृतीय स्थान मिला। दूसरा वर्ग 50 से अधिकआयु वर्ग, इसमें विपिन-सुनन्दा राठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

"धरती धोरा री" कार्यक्रम का मंच संचालन अरिहंत बैद, मीनू भट्टड़ तथा अरूणा बंग द्वारा किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग, अध्यक्ष कन्हैया मंत्री, सचिव हेमन्त शर्मा, मिडटाऊन की अध्यक्ष अंजलि मंत्री, सचिव डाॅ. प्राची अग्रवाल, मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल, राज चांडक तथा पुष्पा काकानी, कार्यक्रम प्रभारी निरज गांधी तथा डाॅ. यश अग्रवाल, सह-संयोजक राजा मोहता, हिमान्शु चांडक, अभिषेक जोशी, अमित तिवारी, आकाश चांडक, किशोर पालीवाल, शरद राठी, आनन्द राठी, लक्ष्मीनारायण मनिहार, आरती मित्तल, ज्योति पालीवाल, वर्षा शर्मा, खुशी टावरी और मेघा अग्रवाल ने अपनी सेवाएँ देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किए।

कार्यक्रम का संचालन सखी क्रिएशन एवं इवेन्ट के सोनल-संजय लोया द्वारा किया।
इस कार्यक्रम को बहुआयामी ऊँचाइयाँ पहूँचाने में मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार संजय पालीवाल, सुधीर बाहेती, अजय मल्ल, राजेश अग्रवाल तथा विश्वजीत भगत ने भी अहम भुमिका निभाई।
अन्त में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गए और निर्णायक मण्डल को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
समाचार 960261283436247404
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list