राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_24.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में आयपीआर इस विषय पर ऑनलाईन पद्धती से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथी के रूप में बी. एल. अमलानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स अँड इकोनॉमिक्स, विलेपार्ले, मुंबई के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र अहिरकर थे। महाविद्यालय के इंचार्ज वेदप्रकाश आर्य तथा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक उपस्थित थी।
प्रमुख वक्ता डॉ. अहिरकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, आपका किया गया संशोधन सुरक्षित रखने के लिए कॉपीराईट के द्वारा उसे हम रख सकते हैं, नये संशोधन को मॉडल पेटंट से हमें रखना चाहिए, वर्तमान में नये संशोधन होना अति आवश्यक है। महाविद्यालय के वेदप्रकाश आर्य ने कहा कि गरीबों में भी हुनर होता है, वो नये आविष्कार कर सकते हैं। परंतु उनको उस प्रकार का प्लॅटफॉर्म नहीं मिलता और उन्हें श्रेय भी नहीं मिलता। यदि उनको मौका दिया जाये तो अपना हुनर वो दिखा सकते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चेतना पाठक ने आयपीआर का महत्व समझाया। प्रमुख अतिथी का परिचय डॉ श्रद्धा अनिल कुमार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनाली मसीह तथा आभार प्रदर्शन डॉ चेतना पाठक ने किया। इस संगोष्टी में सभी प्राध्यापिकाएं, नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।