आईएसएसएस टीम ने पूरे देश मे 'एक पेड़ अपनी मां के नाम' अभियान किया शुरू
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_22.html
अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने महिला टीम को बांटे पौधे
नागपुर। पूरे विश्व में सिंधी समाज की एकमात्र संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा पूरे देश में पर्यावरण को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर शुरू की गई योजना 'एक पेड़ अपनी मां के नाम' से अपने घर में लगाए और उसका पोषण करे। इसी के तहत आई एस एस एस टीम ने इसी योजना के तहत इसकी शुरुवात की।
सर्व प्रथम इसकी शुरुवात आई एस एस एस के संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के घर से की गई। मोटवानी के हस्ते महिला टीम को पौधे दिए गए और सभी को अपनी मां के नाम घर पर लगाने का आग्रह किया गया। आई एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम ने इस अभियान की शुरुवात कर अपने घरों में अपनी मां के नाम से पौधें लगाने की शुरुवात की। रविवार को पूरी टीम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के शुभ हस्ते पौधे का वितरण किया।
अध्यक्ष डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया की शहरों में पर्यावरण बेहद दूषित हो रहा है इसीलिए महाराष्ट्र आई एस एस एस की नागपुर की टीम 21 हजार पौधों को अलग अलग जगह घरों में जाकर लगवाएगी। आज हमारे अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के निवास स्थान से इसकी शुरुवात कर रहे है। तत्पश्चात महिला टीम ने मोटवानी का शॉल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया।
तत्पश्चात, अध्यक्ष मोटवानी के द्वारा महिला टीम अध्यक्ष डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी, सर्व उपाध्यक्ष, अनीता नागवानी, रश्मी मोहनानी, सरिता अमरनानी, सिमरन खुबनानी, सपना बत्रा, गीता चावला को पौधे बांटे गए, मोटवानी ने महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी और पूरी टीम की सराहना कर कहा की उन्होंने यह बेहद अच्छा प्रोजेक्ट शुरू किया है इससे पर्यावरण को बढावा मिलेगा, दूसरे लोगो को प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी आभार महासचिव सुनीता जेसवानी ने किया। कार्यक्रम में डॉ भागश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी,अनीता नागवानी, रश्मी मोहनानी, सरिता अमरनानी सिमरन खुबनानी सपना बत्रा, गीता चावला, राखी मोटवानी, क्रशा खुशबू मोटवानी, संदीप मोटवानी सम्मिलित हुए।