Loading...

शिव इव्हेंट्स के ‘किशोर नाईट्स’ में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध


वन्समोअर, तालियों से कलाकार उत्साहित 

नागपुर। शिव इव्हेंट्सद्वारा ‘एक अजनबी हसीना से’ इस किशोर नाईट्स के कार्यक्रम में गायक कलाकारोंने सुप्रसिद्ध अष्टपैलू गायक किशोर कुमार के सदाबहार गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. उपस्थितों ने वन्समोअर और तालियों से कलाकारों  का उत्साह बढाया.

लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागृहात शुक्रवारी झालेल्या या कार्यक्रमात दीपक यादव ने ‘रातकली एक ख्वाब में आई’, ‘मेरे सामनेवाली खिडकी में’, विनोद तागडे ने ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’, ‘आज रपट जाये तो’, विजय गायधने ने ‘राजू चल राजू’, रेखा जोशी ने ‘रिमझिम गिरे सावन’, सुनीता हेलविटकर ने ‘जिंदगी प्यार का गीत है’, अनिल पिल्ले ने ‘दुनिया मे रहना है तो, शिवराज ने ‘एक अजनबी हसीना से’, विशेष आग्रा से आये डॉ.अजय मलिक ने ‘चला जाता हु किसी की धून मे’, ‘मै हूं झूम झूम झूमरु’, डॉ. आशिष त्रिपाठी ने ‘चल चल रे काठमांडू’, ‘चला जाता हु किसकी धून मे’, अरुण घागरे ने ‘चाहिये थोडा प्यार’, आराध्या टांग ने ‘चिल चिल चिल्ला के कजरी सुनाये’, ‘नदिया से दरिया’, रेखा जोशी ने ‘वो शाम कुछ अजीब थी’, अमर बागडे यांनी ‘सिमटी सी शरमाई सी’, अनुप कांबळे ने ‘पग घुंगरू बांध मीरा नाची थी’, से लेकर हम दीवाना दिल, कह दू तुम्हे या चुप रहु, दिवाना करके छोडोगे लगता है, अश्विनी ये ना हे ये मराठी गाणा प्रस्तुत किया. ओ मेरी जान बोल मेरी जान, तेरे बिना जिंदगी से कोई, जाने कैसे कब कहा, धूप में निकला ना करो, दरिया किनारे एक बंगलो आदी गाने प्रस्तुत किये. श्रोताओं ने गायक कलाकारों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.

कार्यक्रम की संकल्पना गोल्डन म्युझिकल ग्रूप के संचालक अजय सिंग टांक की थी. आयोजक पंचम ग्रूप के संचालक आनंद भगत थे. कार्यक्रम में शिव इव्हेंट्स ग्रूप के संचालक शिवराज, आराध्या टांक उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी माजी मंत्री रमेशचंद्र बंग, राष्ट्रवादी के महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष मोहन ठाकरे, मेयो हॉस्पिटल के माजी मेडिकल ऑफिसर डॉ. हृदयनाथ मार्कंड यांची, अजय मलिक, आग्र्याचे डॉ. अशिह त्रिपाठी, अनिल पिल्लई, तनुश्री मुखर्जी, आर्या विघ्नय, कामिनी भागवत, सुनीता हलवटकर रेखा जोशी आदी उपस्थित थे.
मंगेश पटले और उनके सहकारियों ने गायकों की अच्छी साथसंगत निभाई. कार्यक्रम का उत्कृष्ट  संचालन श्वेता शेलगावकर ने किया. उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
समाचार 4930703256629743481
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list