Loading...

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सृजन समिती की रंगारंग संगीत प्रस्तुती


हिन्दी मराठी भक्ती गीत तथा पुराने फिल्मी गीतों पर ज्येष्ठ नागरिक झुम उठे

नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के संगीत सृजन समिती द्वारा दर्शन काॅलनी के संत गजानन ज्येष्ठ नागरिक मंडल में रंगारंग संगीत सृजन कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया. हिन्दी मराठी भक्ती गीत तथा पुराने फिल्मी गीतों पर ज्येष्ठ नागरिक झुम उठे.
दो घंटे चले ईस कार्यक्रम में शुरू में भक्ती रस के गीत गाये गये. हर हर भोले नमः शिवाय, देहाची तिजोरी, शोधीशी मानवा राऊळी अंतरी, आदी गितोंपर श्रोताओं ने तालियों से संगत की तो बाद में कजरा मोहब्बत वाला, हसता हुआ नुरानी चेहरा, सोला बरस की बाली उमर को सलाम पर लोग झुमने लगे.

सृजन समिती के गायक विजय बावणकर, दिपक नक्षणे, वंदना वारके, माधुरी पाखमोडे आदीने एकसे बढकर एक गीत प्रस्तूत किये. प्रारंभ में संत गजानन मंडल के अध्यक्ष विनायक तिजारे ने ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा का तथा मिलिंद वाचणेकर एवं अन्य कलाकारों का स्वागत किया. कार्यक्रम के सफलता के लिये सुधाकर बिसन, किशोर मांडवेकर, प्रभाकर पांढरे, गणेश तितरमारे, श्रीमती मालू तिजारे, नंदा कामडी, सुशीला बोंडे आदी ने परिश्रम किया.
समाचार 4045378036811494321
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list