Loading...

मायानगरी में आरोहम कल्चरल क्लब की पहल ‘शोरगुल’ का भव्य आयोजन सम्पन्न


सोनालीका जोशी शशि दीप सहित आठ विभूतियों का हुआ सम्मान

मुंबई। आरोहम नामक एक प्रतिष्ठित कल्चरल क्लब जो मुंबई के कोने-कोने से जुड़े नृत्य संगीत व कला प्रेमियों को एक विशाल मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है द्वारा तनिष्क ज्वेलरी ब्रांड प्रायोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम विगत रविवार 11 अगस्त को कांदिवली ठाकुर विलेज के ठाकुर बंकेट हॉल में सम्पन्न हुआ। यह नृत्य, संगीत व उभरते कलाकारों को बड़े मंच पर एक साथ लाने के ध्येय से किए गए इस आयोजन की सूत्रधार आरोहम की फाउंडींग टीम मूमल चौहान, अनुभा गोयल, डॉ अदिति अग्रवाल, और गौरी धान्डररले हैं। गौरतलब हो कि इन सभी सशक्त महिलाएं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अपना परचम लहराने के बाद इस नए वेंचर आरोहम जो कि सोशल वर्क्स और कल्चरल प्रोग्राम्स के माध्यम से देश की विविधताओं को एक मंच पर साथ लाकर एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास है कि स्थापना की गयी है और शोरगुल इसका लॉन्चिंग इवेंट रहा जिसे चहुं दिशाओं से जनता की सराहना मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी एम सी मुंबई की कमिश्नर डॉ भाग्यश्री कापसे, विशिष्ट अतिथि सीनियर पुलिस ऑफिसर प्रवीण राणे तथा विशेष अतिथि मुंबई के जाने माने समाज सुधारक ठाकुर विलेज स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के चेयरमैन राहुल तंगड़ी तथा मराठी अभिनेत्री व राजनीतिक चेहरा निशा परुलेकर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 


आरोहम की पहल शोरगुल कार्यक्रम की शुरुआत रिचा रावल के ग्रुप भक्तिपूर्ण गणपति वंदना पर आधारित नृत्य प्रस्तुति से हुई।  उसके पश्चात कृष्णा डांस एकेडमी के स्टूडेंट्स नृत्य साधकों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। उसके बाद रोहित मंन्दलकर की कोरियोग्राफी साइक्लोन डांस एकेडमी की प्रस्तुति रहीं। मुख्य प्रायोजक (स्पॉन्सरर) देश भर में लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के मुंबई बोरिवली ब्रांच की टीम ने कार्यक्रम में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की व उपस्थित ऑडियंस को तनिष्क आभूषणों की रोचक जानकारी दी और उन्हें सम्मानित किया गया।  वहीं शोरगुल के असोसिएट स्पाॅन्सरर अमी स्कीन एंड हेयर क्लिनिक के मालिक डॉ श्रेयांस टलेसरा एवं डाॅ परिधी को भी आरोहम के स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। दूसरे एसोसिएट स्पॉन्सरर ठाकुर विलेज के कट्स एंड कलर्स सलून रहा जिसके मालिक देव को विशेष रूप से आरोहम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फूड पार्टनर स्वीट क्रिएशन (Sweet Creations Sweet memories) बैकिंग फोर यू रहे जबकि गिफ्टींग पार्टनर अनुपमा पधी के स्वामित्व में स्थपित धानी फूड्स एंड हैंडीक्राफ्ट्स तथा कान्हा क्रिएशन्स रहे जिनके द्वारा तैयार गुडीज को सम्मानित अभ्यागतों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के कम्यूनिटी पार्टनर कांदीवली कनेक्ट फेसबुक ग्रुप के मालिक करन जमीदार थे जिन्होंने कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में महती भूमिका निभाते रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोंकण कन्या बैंड ने अपने एक घण्टे की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और थिरकने पर मजबूर कर दिया। 


इस कार्यक्रम की विशेषता य़ह रही की इसमें न सिर्फ नृत्य संगीत की प्रस्तुतियां रहीं बल्कि कला और भारतीय संस्कृति को अपने विभिन्न कार्यों द्वारा संरक्षित रखने वाले राष्ट्रीय/ विश्व स्तर के ख्यातिलब्ध विभूतियों का बतौर आमंत्रित अतिथि विशेष सम्मान हुआ। जिसमें ऐक्टर सोमालिका जोशी ( तारक मेहता का उल्टा चश्मा) जानी-मानी द्विभाषी लेखिका प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की नेशनल जनरल सेक्रेटरी शशि दीप, ऐक्टर मॉडल डिजाइनर जसवींन्दर गार्डनर, इनसीड NGO की फाउंडर संगीता शिरनामे, सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर रोहित, आर्टिस्ट एजुकेटर प्रतिभा गोयल, एडवेंचर इंथुसियास्ट उत्कर्ष अरोरा, और यंगेस्ट एवरेस्ट बेस कैंप तक जाने वाले ट्विन्स आरव और आर्वी का विशेष आरोहम स्मृति चिन्ह, और अनुपमा पधी प्रायोजित धानी फूड्ज हैंडीक्राफ्ट्स के गुडीज प्रदान कर  सम्मान हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन प्यारी  कोकिल कंठ रिद्धि वारिया ने किया। मीडिया पार्टनर जाने माने पत्रकार फिल्म मेकर देवेन्द्र खन्ना रहे
समाचार 3245890242583203328
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list