पौधे लगाकर स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_13.html
पुलिसकर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन नागपुर और रेल्वे पोलिस मुख्यालय, अजनी नागपुर की ओर से 80 पौधे रोपण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता और पर्यावरण के फलक लगाए गए।
इस कार्यक्रम में प्रमुखता से पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उप अधीक्षक पांडुरंग सोनवाने सहित सभी उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन की शपथ दिलाई। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संस्थापक संदीप मानकर द्वारा स्वच्छता पर मार्गदर्शन किया। साथ ही इस स्वतंत्रता पर्व पर विभिन्न जगह 300 वृक्ष लगाने का संकल्प किया गया। दो ट्रक कचरा एजी इनविरो इन्फ्रा के डॉ समीर टोनपे और प्रवीण चौहान महानगर पालिका झोन नागपुर का सहकार्य मिला।
इस कार्यक्रम में संजय पहाडे, श्रीपाद मडावी, सोमाजी बेथे, प्रशांत भंडारकर, भोला उपरिकर, भा ज पा स्वच्छ भारत अभियान दक्षिण पश्चिम मंडल की ओर से राम अहिरवार, प्रणिता लोखंडे, विनोद भाले, विकास इमूलवार, रंजीता रामटेके, विक्की गेडाम, साहिल मेश्राम, दीनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, अर्पित हेडाऊ, किरण रक्षे, उमेश हेडाऊ, संजय थोरी, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, संकेत ताईवाडे, सिद्धार्थ शुक्ला, कलपना डोंगरे, राहुल ठाकुर, राहुल छाबरा, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, राहुल गवई, विलास गायकवाड, संजय रामावत, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, प्रमोद शुक्ला, रवि शाक्य, सरिता राजुरकर, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवार, रोहित ठाकुर, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण बावने, शिवम कानोजे, सचिन उइके, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, सुनीता इंगले, पूनम गौरी, अर्चना शेवारे आदि उपस्थित थे।