एल .ए .डी कॉलेज ने मनाया क्रांति दिवस
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_12.html
नागपुर। एलएडी एवं श्रीमती आर. पी महिला महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 9 अगस्त 2024 को क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के 'खोज क्लब' की छात्रों द्वारा 'भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को नमन' शीर्षक से संबंधित भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक के हाथों हुआ। डब्ल्यूईएस के उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश देशमुख ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कला विभाग की पर्यवेक्षिका डॉ. ऋता धर्माधिकारी, विज्ञान विभाग पर्यवेक्षिका एम जाधव और महाविद्यालय प्राध्यापक और छात्राएं उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए इतिहास की विभागाध्यक्षा डॉ. माधुरी पाटिल, प्रा. मृणालिनी ठोंबर, सुश्री कंचन कुमार और खोज क्लब की छात्रा ओशिन लांजेवार, अनुष्का मानकर, कोमल पोहानी, अवंती डोंगरे, संध्या कोरम आदि ने प्रयास किये।