महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष ने मोटवानी का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_11.html
नागपुर। शनिवार महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य प्रताप मोटवानी के निवास स्थान जाकर कार्याध्यक्ष महेश सुखरमानी और अकादमी के सदस्य और भारतीय सिंधु सभा महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेश हेमनानी, सदसय मंजूश्री कुंगवानी ,सदस्य दिनेश डोडानी, और एम पी अकादमी के निदेशक राजेश वाधवानी ने आकर शाल पहिनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, महेश सुखरामानी ने बताया कि जनवरी में नागपुर में अकादमी के कार्यक्रम के संयोजक प्रताप मोटवानी थे, उस समय मोटवानी का एकाएक स्वास्थ्य बिगड़ने से वे मुंबई में एडमिट थे , अतः अकादमी की तरफ से उनका सत्कार नहीं हो पाया आज उनका ससम्मान सत्कार किया जा रहा है अकादमी में मोटवानी ने सराहनीय कार्य किए गए हैं।
मोटवानी ने महेश सुखरामानी का आभार मान कहा की महेशजी द्वारा अकादमी में सराहनीय कार्य किए जा रहे है वह बेमिसाल है आज तक अकादमी में इतना योग्य और ऐसा बेहतरीन कार्य करने वाले महेशजी सबसे बेस्ट अध्यक्ष है जिन्होंने अकादमी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय अध्यक्ष है मेरा उनको सैल्यूट है, मोटवानी ने बताया उनकी अनुपस्थिति में बहिन मंजूश्री कुंगवानी ने नागपुर कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया डॉ विंकी रुघवानी, राजेश बटवानी और अनेक सदस्यों ने पूरा सहयोग कर समारोह को यादगार बनाया ,सत्कार समारोह के योगेश भोजवानी ,आंचल भोजवानी, राखी मोटवानी, कृशा मोटवानी भी सम्मिलित थे। अंत में मोटवानी और अकादमी के अध्यक्ष महेश सुखरमानी और सभी सदस्यों का मनोबल हौंसला बढ़ाने के लिए दिल से आभार माना।