मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा.. रफ़ी साहब ने कहा था
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post.html
नागपुर। रफ़ी साहब की 44 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 31 जुलाई 2024 को उच्चन्यायालय के पास बने पद्मश्री मोहम्मद रफी चौक पर रफ़ी साहब को अभिवादन प्रस्तुत करने हेतु मोहम्मद रफ़ी फैन्स कल्चरल आर्ग. द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य आचार्य नरेन्द्र आर्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें, उन्होंने अपने संबोधन में कहां की "मेरा ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन मैं रफ़ी साहब का एक भी गीत या भजन ना सनू ,जात पात से परे रफ़ी साहब एक संपूर्ण मानव रूपी ईश्वर के भेजे गए एक फरिश्ता ही थे। और आज भी वे अपने गीतों के जरिए हमारे बीच ही हैं" रफ़ी फैन्स के मोहम्मद सलीम ने रफ़ी साहब के कई अनसुने किस्सों को बयां किया।
इस अवसर पर आर्गनाईजेशन के अलीम शेख, मुमताज, रूपाली मोरे, नूर सलमा, आनंद कनोजिया, ऋषभ, प्रशांत मेहरोलिया के अलावा रफ़ी साहब के सच्चे चाहनेवाले उपस्थित थें। नूर सलमा ने गरीब और विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहें लगभग 150 से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था की तथा सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया।