ऑस्टियोपैथी शिविर में 450 मरीज लाभान्वित हुए
https://www.zeromilepress.com/2024/08/450.html
संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का आयोजन
नागपुर। संजीवन सोशियो मेडिकल फाउंडेशन द्वारा संचालित आमगांव देवली स्थित संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर ऑस्टियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र के लगभग 450 मरीजों ने लाभ उठाया।
सात दिवसीय आवासीय शिविर में सावरलाल ऑस्टियोपैथी सेंटर जोधपुर के डॉ. गिरिराज पाराशर एवं डाॅ. मधुसूदन पाराशर ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने जोड़ों, मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी जैसे हड्डियों के दर्द का निदान और उपचार किया। आमगांव देवली में स्थित संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित है और इसमें आवास व्यवस्था भी है। यहां प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म और फिजियोथेरेपी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
इस शिविर में संजीवन निसर्गोपचार केंद्र की टीम ने मरीजों को पंचकर्म एवं फिजियोथेरेपी का लाभ दिया। इस अवसर पर संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के निदेशक डॉ. संजय उगेमुगे मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने डॉ. पाराशर का धन्यवाद ज्ञापन किया।