Loading...

काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर द्वारा आयोजित शिविर में 180 लोगों ने लिया लाभ

                      

नागपुर। नंदनवन स्थित काया केयर  फिजियोथैरेपी एवं फिटनेस सेंटर में आयोजित निशुल्क फिजियोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर में 180 मरीजों ने लाभ लिया। इस अवसर पर प्रमुखता से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंदनवन नगर संघचालक संजय अर्जेंटीवाले भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा एवं विघ्नहर्ता योग नृत्य संचालक प्रवीण करम्भे उपस्थित थे।

शिविर में फिजियोथैरेपी, एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर , कांस्य थाली थेरेपी, कपिंग थेरेपी ,ड्राई नीडलिंग थेरेपी, वाइब्रेशन थेरेपी, टैपिंग थेरेपी आदि द्वारा मरीज को ट्रीटमेंट किया गया। जिसमें सभी को बहोत राहत मिली, डॉ सिमरन जयसवाल,डॉ निदा शेख, डॉ श्वेता जैन आदि ने मरीजो को इस प्रकार के ट्रीटमेंट से गारंटेड ठीक होने के लिए इसे कंटीन्यू करने की सलाह दी। शिबिर संयोजक हर्ष जैन ने कहा हाई डोझ दवाइयां लेने से बेहतर  फीजियोथेरेपी द्वारा ट्रीटमेंट करना ज्यादा फायदेमंद है, यह हमारी प्राचीन पद्धतियां है।

इसी प्रकार जैन दवाखाने द्वारा दन्त चिकित्सक डॉ मेघना नाहटा एमडीएस ने मरीजों के दांतों की जांच कर अगले ट्रीटमेंट के लिए जैन दवाखाने में रेफर किया और कम से कम खर्चे में ट्रीटमेंट करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का संयोजक हर्ष कुमार जैन ने आभार माना एवं आगे काया केयर सेंटर द्वारा मरीज को केवल ₹100 में फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट किया जाएगा और फिजियोथेरेपी से संबंधित उपकरणों में 25 परसेंट की छूट देने का आश्वासन दिया।
समाचार 2502944495038943900
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list