झूलेलाल चालिया पर आईएसएसएस नीमच महिला टीम द्वारा निशुल्क कुनडी वितरण
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_99.html
नागपुर/नीमच। इंटरनेशनल सिँधी सेवा संगठन नीमच महिला टीम द्वारा 15 जुलाई से निशुल्क कुनणी वितरण किया गया, सुख सम्रद्धि प्राप्ति या कोई मनोकामना पूरी करने के लिये, अध्यक्ष दिव्या लालवानी ने बताया आप चालीस दिन तक अक्खा पा कर अक्खा उस मटकी (कुनणी) में डाले चालीसवे दिन उसे परवान करे। मटकी प्राप्त करने के लिए इन नंबर पर सम्पर्क करें मटकी वितरण - 15 तारीख शाम 5 बजे भागेश्वर मंदिर में किया गया, दिव्या लालवांनी - 7974495390 कोमल भागवानी 9131760482 चालिया महोत्सव पावन पर्व आज से शुरू हो गया है इस मे किये गए सभी धार्मिक कार्यो का कई गुना अधिक फल मिलता है हो सके तो 40 दिन व्रत नियम का पालन करे।
नही तो निम्न बातों का अनुसरण करें - चालीस दिन तक हो सके तो झुलेलाल चालिसा का झुलेलाल अष्टक का पाठ करे या सुने, शाम को घर मे जल के स्थान पर दिया जलाकर अक्खा पल्लव पाए, आसपास के झुलेलाल मंदिर में आप भी जाये बच्चो को जरूर साथ ले जाये, मास मदिरा का सेवन ना करे, जल के जीवों व अन्य जीवों की रक्षा करे गायों को घास डाले, बुजुर्गों असहायों जरूरतमंद लोगों की सहायता करें भूखों को खाना दे, एक व्रक्ष अपने ईष्ट के नाम का लगाए व उसकी देखभाल भी करे, विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग करे, जल संरक्षण करे जल अपव्यय ना करे, झुलेलाल नाम की सिमरन करे (ओम वरुण देवाय नमः ओम वरुण देवाय नमः) का जप करे।
इंटरनेशनल सिँधी सेवा संगठन नीमच टीम द्वारा भागेश्वर मंदिर में चालिया महोत्सव शुभारंभ आई एस एस एस टीम द्वरा चलिए पर्व पर 40 दिन झुलेलाल साई का अलग अलग श्रृंगार व 6:30 बजे अक्खा आरती पल्लव किया जाएगा। धर्म से जोड़ने के लिए महिलाए व बच्चे जो नियमित 40 दिन तक मंदिर आरती में सम्मिलित होंगे उन्हें समापन पर उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इंटर नेशनल सिँधी सेवा संगठन द्वरा चालिया पर्व पर मटकी अक्खा मंत्र अक्खा सामग्री वितरण की गई इस मटकी में घरों में 40 दिनों तक झुलेलाल साई की पूजा की जाएगी सिँधी समाज मे चालिया का विशेष महत्व होता है ।चालिया साहेब में झुलेलाल साई की पूजा करने से मनवांछित फल मिलता है। उपरोक्त कार्यक्रम हेतु आई एस एस एस नीमच महिला टीम के अध्यक्ष दिव्या लालवांनी सचिव कोमल भागवानी, लता होतवानी, लाजवंती अंदानी, मीनू लालवांनी, जिया रामचंदानी, उषा पुरस्वानी पायल लालवांनी ,मीना फुलवानी, नीतू मेगवानी, भावना रामानी कोमल कोडवानी, लष्मी बालानी, हर्षा शर्मा, लक्ष्मी प्रेमानी, हीना गोविंदनी, गीता कान्हा सहित अनेक समाज की कई महिलाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है