Loading...

आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर ‘अनंत कृपा’ में सृद्धालुओ ने वारी की प्रतिकृति प्रस्तुत की


नागपुर/यवतमाल। आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर धामनगाँव रोड स्थित समाजसेवक अनिल पाचकवड़े के निवास स्थान ‘अनंत कृपा’ में विद्यार्थियों तथा परिसर के सृद्धालुओ ने परंपरा और संस्कृति को जपते वारी की प्रतिकृति प्रस्तुत की। 


नन्हे बच्चो ने तथा महिलाओं ने ज्ञानबा तुकाराम नाम का जाप किया और सिर पर तुलसी रखकर वारी का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विट्ठल रखुमाई, ज्ञानेश्वर महाराज, तुकाराम महाराज, संत चोखामेला, संत बहिणाबाई, संत सावता माली, संत गोरा कुंभार, संत नामदेव महाराज जैसे कई संतों की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में भाग लिया। 


इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न पेड़ों को अपने सिर पर लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पाचकवड़े परिवार का विशेष योगदान रहा।
समाचार 8359784810725771043
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list