आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर ‘अनंत कृपा’ में सृद्धालुओ ने वारी की प्रतिकृति प्रस्तुत की
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_86.html
नागपुर/यवतमाल। आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर धामनगाँव रोड स्थित समाजसेवक अनिल पाचकवड़े के निवास स्थान ‘अनंत कृपा’ में विद्यार्थियों तथा परिसर के सृद्धालुओ ने परंपरा और संस्कृति को जपते वारी की प्रतिकृति प्रस्तुत की।
नन्हे बच्चो ने तथा महिलाओं ने ज्ञानबा तुकाराम नाम का जाप किया और सिर पर तुलसी रखकर वारी का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विट्ठल रखुमाई, ज्ञानेश्वर महाराज, तुकाराम महाराज, संत चोखामेला, संत बहिणाबाई, संत सावता माली, संत गोरा कुंभार, संत नामदेव महाराज जैसे कई संतों की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में भाग लिया।