जनरल कोच की संख्या बढ़ाए : सतीश यादव
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_83.html
रेल उपभोक्ता सदस्य ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
नागपुर। सेंट्रल रेलवे के जेडयूआरसीसी मेंबर सतीश मोहन लाल यादव ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को एक पत्र लिखकर रेल यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उनसे छुटकारा दिलाने की मांग की है। रेल मंत्री को लिखे पत्र में श्री यादव ने कहा कि आजकल ट्रेनों में लंबी वेटिंग टिकट दी जा रही है, जो कंफर्म न होने पर ए सि या स्लीपर कोच से यात्रियों को उतार दिया जाता है और जनरल डिब्बे में सफर करने कहा जाता है जो कि गलत है।
नागपुर से मुंबई जाने वाली 12140 सेवाग्राम एक्सप्रेस मे एक ही तरफ जनरल कोच लगा होता है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है उन्होंने मांग की, कि इस ट्रेन में दोनों तरफ कम से कम 6 से 8 जनरल कोच होने चाहिए, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले टिकट कैंसल करने पर कुछ पैसे वापस मिलते हैं इसके समय में परिवर्तन कर ट्रेन छूटने के बाद एक घंटा कर देना चाहिए।
कुछ स्लीपर कोच कम करके जनरल कोच बनाए जाने चाहिए ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो, लंबी दूरी वाली ट्रेनों में खासकर उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा जनरल कोच होने चाहिए। आरक्षण वाली टिकट पर लिखा होना चाहिए कि यदि टिकट कंफर्म नहीं हुई तो ट्रेन में सफर करने नहीं दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।