Loading...

भजन संध्या में मंजुश्री ने महिमा का किया बखान


गांधीसागर झूलेलाल में चालिहा महोत्सव

नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल का चालीस दिन का झूलेलाल महोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर में सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में धार्मिक भक्ति भावना से मनाया जा रहा है। महोत्सव मे छठवे दिन  विख्यात जस गायिका मंजूश्री आसुदानी ने भजन संध्या में "शुक्र करा मेरे दाता शुक्र करा , भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान की महिमा का बखान कर संमा बांध दिया। उल्हासनगर, मुंबई से आये भगत गोपालदास ने झूलेलाल के पंजड़े प्रस्तुत किये। 

अंत मे ठकुर मोहनदास द्वारा देश मे हरियाली खुशहाली के प्रतीक पल्लव पहन कर भगवान झूलेलाल से मिन्नते मांगी। महोत्सव को सफल बनाने के लिये संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी, उपाध्यक्ष कोडुमल धनराजांनी, दीपक देवसिंघानि, मेघराज मैनानी,मनोज मोरियानी, विजय रामानी, एन कुमार हरचंदानी, पपी आडवाणी, हरिराम नागपाल, सतीश मिरानी, मनोहर खुशालानी, राजुभाई माखीजा, सुनील जग्यासी, सोनू मंघानि, जवाहर चुग, संजय धनराजांनी, नन्दलाल हरद्वानी, नन्दलाल देवानी, रवि हरद्वानी, शंकर हरद्वानी, राजू विधानी, प्रेम दिंगवानी, कमलेश धनवानी समस्त सेवाधारी प्रयास कर रहे है. सुबह शाम प्रवचन, कीर्तन उपरांत लंगर साहिब वितरित किया जा रहा है. हजारों भक्त प्रतिदिन लाभ ले रहे हैं!
समाचार 6190740990096371510
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list