शकरबावली उर्स के मुबारक मौके पर अकीदतमंद की मौजूदगी में परचम कुशाई की गई
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_7.html
नागपुर/गिरड़। हाल ही में वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील के एदलाबाद गिरड में स्थित हजरत बाबा सैयद फरीद गंजेशकर रह. अ. शकरबावली उर्स के मुबारक मौके पर महाराष्ट्र राज्य वफ्फ मण्डल औरंगाबाद के जानिब से 6 मोहरम को दोपहर 2 बजे शाही संदल निकाला गया। इस मौके पर दरगाह में भारी संख्या में अकीदतमंद की मौजूदगी में परचम कुशाई की गई। दूरदराज से आए बाबा फरीद के मुरीद के लिए ट्रस्ट के द्वारा लंगर शरीफ रखा गया। बाजे नगाड़ों के साथ शाम को कुल फातिहा पढ़ा गया। वहा मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने हमारी उम्मत के लिए अमन चैन शांति और भाई चारे की दुआ किया और रात में शमा महफिल का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी उर्स का आयोजन बड़ी धूमधाम और सुविधा जनक रखा गया आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की विशेष सेवा रखी गई थी।
नवयुक्त युवा चेयरमैन जनाब सैयद वाहिद अली की जानिब नव युवक वाइस चेयरमेन ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला प्रेसिडेंट शेख मुख्तार को नियुक्त किया गया। इस मुबारक दिन मे जनाब सैयद वाहिद अली जी के हाथो से शेख मुख्तार की दस्तार बंदी कि गई, बाबा फरीद के मुरीद दस्तार बंदी कि गई हजरत बाबा फरीद शेख शकरगंज बावली गिरड के अध्यक्ष जनाब सैयद वाहिद अली और ट्रस्ट के सारे मेंबर ने काफी दोनों की कड़ी मेहनत कर बड़ी ईमानदारी और जवाबदारी से ट्रस्ट की जमापूंजी से दरगाह का सौंदर्यकरण लगातर कर रहे हैं, बाबा के श्रद्धालु के लिए अनगिनत सुविधा महिया की गई आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई। जगह जगह नल लगाकर दिए। धूप से बचने के लिए हर जगह नीम के पेड़ लगाए। उनको बैठने के लिए वृक्ष के किनारे ओटा बनाया गया। दरगाह में आने वाले लोगों को किसी भी चीज की तकलीफ ना हो इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। नमाजियों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद का दुरस्ती एवं रंगरोगन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि में महाराष्ट्र प्रदेश महिला कॉंग्रेस सचिव अनीशा शेख, मुदस्सिर शेख, ट्रस्टी सय्यद फिरोज़ अली, हमीद खान,विनोद शेंडे सभी की उपस्तिथि थी। उर्स कमेटी के द्वारा आए हुए सभी गणमान्य मेहमानों को तबर्रुक ट्रस्ट के चेयरमैन सैयद वाहिद अली के हाथों इस्तकबाल किया गया। सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने चेयरमैन के उत्कर्ष कार्यों की और दरगाह के सौंदर्यकरण की सराहना की।