पर्यावरण ही है पृथ्वी का श्रृंगार
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_68.html
इको क्लब की हुई स्थापना
नागपुर। पृथ्वी के इसी श्रृंगार को बनाए रखने के लिए दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज में शालेय स्तर पर प्राचार्या डॉ. गीता हरवानी मिडिल, हाई एवं ज्यूनियर कॉलेज की कुछ शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों को मिलाकर इको क्लब की स्थापना की गई । जिसके अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को उनकी जीवन शैली में सुधार करने हेतु मार्गदर्शन किया गया तथा यह बताया गया कि Eco-club का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील तथा Ecosystem के संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को जागरूक करना है। इसी के साथ शालेय शिक्षण विभाग द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार
"Eco-club for mission life" के अंतर्गत इको क्लब द्वारा शाला में विभिन्न उपक्रम लिए गए।
शाला की सभी छात्राओं को पर्यावरण संवर्धन हेतु विभिन्न seed Balls तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी के तहत पेड़ लगाना, परसबाग, स्वच्छता अभियान, प्रकृति एवं जल संरक्षण हेतु शाला में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया गया एवं छात्राओं ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में खाद बनाना भी सीखा। साथ ही ऊर्जा की बचत हेतु छात्राओं को समझाया गया कि घर तथा शाला में कक्षा से बाहर निकलते समय पंखा और लाइट बंद करना अपनी आदत में शामिल करें।
"Eco club for mission life" इसी उपक्रम के अंतर्गत शालेय स्थापना दिवस के दिन शिक्षणधिकारी माध्यमिक रोहिणी कुंभार, उपशिक्षणाधिकारी सुशील बंसोड़ तथा शालेय व्यवस्थापन के अध्यक्ष अशोक कृपलानी,उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, संस्था सचिव राजेश लालवानी , प्राचार्या एवं इको क्लब के सभी सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सचिव ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षिका एवं विद्यार्थी अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करें एवं पर्यावरण संवर्धन