Loading...

सदाबहार गानों से रंगा 'हम किसी से कम नहीं'


नागपुर। लता मंगेशकर संगीत अकादमी द्वारा आयोजित सदाबहार गीतों का कार्यक्रम 'हम किसी से कम नहीं' का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। शुक्रवार को बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, कामठी रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में गायकों ने एक के बाद एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शो का कॉन्सेप्ट गायिका सुलभा लांजेवर क‍ि थी जबकि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक गायक मनीष पाटिल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। भगवान लोनारे साथ, जमालभाई, अविनाश नारनवरे, महेश येटे, अ‍ॅड. किशोर, संजय हनुमंते, संजय थोरात, यामिनी देवकर, ओजस्विनी लोणारे, अभिलाषा शर्मा, जयंती समजदार, प्रतिभा गजभिये, शारदा मेश्राम, संध्या सूर्यवंशी, रजनी मेश्राम, प्रियंका सुशिबिने, प्रमिला चौहान, मीता बोरकर, जया कोमलकर, येशू सांगोडे, करुणा बोरकर, वैशाली हजारे, आरती हनुमंते, अश्विनी मादाम, संगीता रामटेके, सुनीता शिर्शिकर, प्रीती बर्मवार, माया भरडभुंजे, मीनाताई, राधा चौव्हान विभिन्‍न गीतों की प्रस्‍तुती दी.

कार्यक्रम की सुरवात प्रमिला चौहान ‘श्री बुद्धाच्या चरणावर्ती’ गाकर कीदल अभिलाषा शर्मा और  मोहमद जमाल ने 'पहला नशा पहला खुमार' की प्रस्तुति देकर दर्शकों की सराहना बटोर ली, जबकि मनीष पाटिल ने 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करे के नहीं' गीत पर प्रस्तुति देकर माहौल को प्यार से भर दिया। जमालभाई और अभिलाषा ने 'जाने मन जाने मन ' नामक युगल गीत प्रस्तुत किया, जबकि सुलभा और भगवान ने मराठी गीत 'धुंदित गाऊ मस्तीत राहू' प्रस्तुत किया। ओजस्विनी लोनारे ने 'मोहन रंग दो लाल' गीत प्रस्तुत किया, मीना निमजे ने 'तूने वो रंगीले ' गीत प्रस्तुत किया, संजय थोरात और वैशाली हजारे ने 'तेरे चहरे नजर' और संध्या सूर्यवंशी और एडवोकेट किशोर ने 'तुमसे मिलके ऐसा लगा' यामिनी देवकर  और महेश येटे ने 'प्रितीचे झुळ झुळ पानी’ संजय  और  आरती हनुमंते ने 'बेखुदी मे सनम'  गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार नायडू ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया।
समाचार 359996830988872075
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list