Loading...

दुर्गम क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को स्कुल बॅग का वितरण


आसमान फाऊंडेशन का अभिनव प्रयास  

नागपुर। आसमान फाऊंडेशन द्वारा आदिवासी बहुल दुर्गम क्षेत्र भोरगड, काटोल स्थित आदिवासी निवासी आश्रमशाला के गरीब, आदिवासी बच्चों को नए शिक्षा सत्र के लिए स्कुल बॅग का वितरण किया गया. आदिवासी बच्चों द्वारा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रवि गिरहे ने अपने उदबोधन में इस दुर्गम क्षेत्र में एकात्मिका आदिवासी विकास प्रकल्प, नागपुर के अंतर्गत आदिवासी बच्चों के लिए अंग्रजी मिडियम की शाला तथा अन्य शिक्षा कार्य उपलब्ध कराने के लिए संतोष व्यक्त किया. 

साथ ही शासन के सहयोग से इस क्षेत्र में महिला बचत गट प्रशिक्षण केंद्र, युवा रोजगार केद्र व अन्य सामाजिक कार्य प्रारंभ करने हेतु शासन से अनुरोध किया. आसमान फाऊंडेशन हमेशा ऐसी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सहयोग के लिए तत्पर है. फाऊंडेशन द्वारा निरंतर विदर्भ क्षेत्र के निराधार, अपंग, मूक बधीर, अंध बच्चों, महिलाओं, वृध्दाश्रमों के लिए मदद का कार्य किया जाता है. आश्रम शाला के अधिक्षक एस.बी. पोटोडे द्वारा आदिवासी बच्चों के लिए सहयोग हेतु फाऊंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किए. साथ ही आदिवासी बच्चों के लिए इस क्षेत्र में अन्य सामाजिक कार्य करने हेतु निवेदन किया. 

इस अवसर पर श्रीमती सोनू बागडे, ब्लॉक ऑफिसर काटोल, नरखेड, कळमेश्वर, सावनेर तथा फाऊंडेशन की ओर से सचिव नरेश शेंडे, भास्कर मुलताईकर, नरेंद्र विंचुरकर, दिनेश टेकाडे, आसमान महिला सोसायटी की अध्यक्षा सौ. मेघा गिरहे, उपाध्यक्ष सौ. विभा विंचुरकर, सौ. छाया मुलताईकर, कुंदा धकाते, अभिषेक पिंजरकर, रिमांश मुलताईकर उपस्थित होते. आदिवासी शाला की शिक्षिका स्मिता मनोहर, पूजा मॅडम व स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु परिश्रम लिये. बच्चों को मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ. 
समाचार 7615933191603894193
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list