Loading...

वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड द्वारा मेलोडियस सॉंग्स ऑफ मदन मोहन और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का शानदार आयोजन


नागपुर। वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड के द्वारा मोर भवन के अर्पण हॉल मे प्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन जी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में मदन मोहन जी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी द्वारा रचित फिल्मी गीतों का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम, निदेशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना राज चौधरी की थी। 
तत्पश्चात, एक से बढकर एक सुमधुर गीतों कों शहर के सुपरिचित कलाकारों ने प्रस्तुत किया l जिसमें, अशीमा बोस ने लग जा गले गीत से कार्यक्रम की शुरुवात की।  

संध्या सूर्यवंशी ने आपकी नजरों ने समझा, तु जहाँ जहाँ चलेगा, अरुणा कुंडे ने नैनो में बदरा छाये, मिलो ना तुम तो, उर्मिला अटकर ने अगर मुझसे मुहोब्बत हैं, रुके रुके से कदम, मिठू चक्रवर्ती ने ज़रा सी आहट होती हैं, बैय्या ना धरो, वैशाली मदारे  ने यूं हसरतों के दाग, मैं तेरे इश्क में, नूतन सिंग छाडी ने आपके पहलू में आकर, सारे शिकवे गिले संध्या जी के साथ,  शकील कुरेशी ने तुम जो मिल गये हॊ, तारो में सजकर, दीपक दूधमोगरे ने जाने वालों ज़रा, तेरे नाम का दिवाना, डी विजय कुमार ने भूली हुई यादों, एक मंजिल राही दो काकोली मलिक के साथ गाकर  समां बांध दिया। कार्यक्रम में ध्वनी प्रक्षेपण नितीन विंचूरकर और सौरभ ने संभाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन डी. विजय कुमार  और आशा उमरे ने कियाl l सभी दर्शकों का  आभार  वैशाली मदारे  ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।
समाचार 2556323557954267370
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list