गुरुपूर्णिमा उत्सव एवं कवियों के रंग-बरखा के संग कार्यक्रम आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_53.html
नागपुर। अर्चना साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में ‘गुरु पूर्णिमा उत्सव’ एवं कवियों के रंग-बरखा के संग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. गोविंदप्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में आयकर प्रधान कार्यालय नागपुर के सहायक निदेशक (राजभाषा) अनिल त्रिपाठी, प्रमुख वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेवी जयराम दुबे तथा संस्थाध्यक्ष डॉ. शशिकांत शर्मा मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा माँ शारदा एवं (स्व.) डॉ. हरभजन सिंह हंसपाल के चित्र को माल्यार्पण व पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का संस्था द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
डॉ.गोविंदप्रसाद उपाध्याय, जयराम दुबे, अनिल त्रिपाठी एवं डॉ.शशिकांत शर्मा ने भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा एवं गुरु की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात प्रा. रविशंकर कोलते की गुरुवंदना से काव्यगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। डा. कृष्णकुमार द्विवेदी के संचालन में सर्वश्री कंचन प्रजापति, चंचलसिंह हंसपाल, मनोहर काड़वे, तेजवीर सिंह, टीकाराम साहू 'आजाद', भोला सरवर, डॉ. मधुकर वाघमारे, नरेंद्रसिंह परिहार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सुधा काशिव, डॉ.कृष्णकुमार द्विवेदी, डॉक्टर गोविंद प्रसाद उपाध्याय मोहनलाल, प्रकाश काशिव, अनिल त्रिपाठी, जयराम दुबे, डा.शशिकांत शर्मा, अमरजीत कौर ने वर्षा ऋतु पर आधारित बहुरंगी कविताएँ सुनाई। डॉ.मधुकर वाघमारे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलतार्थ श्रीमती अमरजीत कौर, डा. हरविंदर कौर, चंचल सिंह हंसपाल ने अथक प्रयास किया।