चेतना परिवार की ओर से शालेय सामग्री वितरित
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_45.html
695 जरूरतमंद छात्रों को मिली स्कूली किट
नागपुर। नागपुर के खडगांव स्थित चेतना परिवार संस्था की ओर से 695 लड़के और लड़कियों को स्कूल किट का वितरण किया गया . इसी माह में लगभग 11 स्कूलों के 1500 विद्यार्थियों को स्कूल की टिकट किए जाने की जानकारी खडगांव के प्रबंध ट्रस्टी श्री पंकज नायर गुरु जी ने दी , उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए उनकी संस्था हर वर्ष विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट का वितरण करती है.
यह प्रक्रिया स्कूलों के प्रबंधन के साथ घनिष्ठ सहयोग में परोपकारी और शुभचिंतकों की मदद से की जाने वाली एक वार्षिक गतिविधि है समाज के कमजोर वर्गों के लड़के और लड़कियों को विशेष ध्यान में रखा जाता है और उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से विशेष रूप से इस तरह की मदद की जाती है. शैक्षणिक किट का वितरण प्रकाश कन्या विद्यालय गांधी बाग, संजय गांधी विद्यालय आशीर्वाद नगर, माधवी उच्च प्राथमिक विद्यालय चिकली लेआउट हुड़केश्वर , साइ बाबा विद्यालय खडगांव, महात्मा फुले विद्यालय सुराबर्डी, सुदर्शन हाई स्कूल इतवारी, जन सेवा उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडेवाडी आदि मे किया गया.