किरण यादव और हर्षल डवरे ने उत्तीर्ण की 'दांड पट्टा' परीक्षा
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_43.html
नागपुर। शिवकालीन युद्ध कला में उपयोग किए जाने वाले इतिहास के सबसे प्रसिद्ध हथियार ‘दांड पट्टा’ को हाल ही में महाराष्ट्र शासन ने राज्य शास्त्र का दर्जा दिया। महाराष्ट्र शासन के माध्यम से हाल ही में संकल्प इंग्लिश मीडियम स्कूल, जिल्हा ठाणे में ट्रेडिशनल दांडपटटा एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दांड पट्टा प्रशिक्षण व रेफरी शिविर का आयोजन किया गया।
इस राज्य स्तरीय रेफरी परीक्षा में नागपुर के किरण यादव और हर्षल डवरे ने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर दांड पट्टा इंटरनेशनल काउंसलिंग के अध्यक्ष गुरु सुभाष मोहिते, दांड पट्टा इंडिया संगठन के अध्यक्ष गुरु अजय शाह व सचिव गुरु मोहम्मद रफी शेख और पारंपरिक दांड पट्टा स्पोर्ट्स संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष गुरु शिवराम भोसले, सचिन अश्विन कडलासकर उपस्थित थे।
किरण यादव वह किरण यादव व हर्षल डवरे को नागपुर (महाराष्ट्र) दांड पट्टा संगठन का रेफरी नियुक्त किया गया। इस उपलब्धि के लिए डॉ. संभाजी भोसले, डॉ. पीयूष अंबुलकर, डॉ विवेक अवसरे, सुनील ठाकरे, विनोद डाहारे,खुशाल इंगोले, नरेंद्र बिहार, राहुल यादव, हरिश चौबे, सुमित नागदवाने, शुभम पडोले, वैभव ब्राह्मणकर, शशांक विश्वकर्मा, काजल राऊत, आंचल राऊत, सभी ने अभिवादन किया।