अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सेवा संगठन पिंपरी चिंचवड़ द्वारा सिंधी पकौड़ा दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_32.html
नागपुर/पिंपरी। अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सेवा संगठन पिंपरी चिंचवड़ के सदस्यों द्वारा 5 जुलाई को आईएसएसएस कार्यालय, पिंपरी में सिंधी पकौड़ा दिवस मनाया गया। श्रीमती गीता तिलवानी (बिल्डर) मुख्य अतिथि थीं, जबकि श्रीमती कंचन रामनानी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्रीमती गीताली इसरानी (महाराष्ट्र सचिव) और श्रीमती वर्षा मूलचंदानी (अध्यक्ष, पिंपरी) सम्मानित अतिथि थे।
मनु जेठवानी ने सिंधी समुदाय के पारंपरिक भोजन सिंधी पकौड़े के बारे में बात की और अंतरराष्ट्रीय सिंधी संगठन के तहत दुनिया भर के सिंधियों को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। पकोड़ा दिवस के उपलक्ष में अलग अलग प्रकार के पकोड़े बना कर लाए गए सभी ने स्वाद लेकर पकोड़ों का आनंद लिया,
कार्यक्रम में निम्नलिखित सदस्य आई एस एस एस के पदाधिकारी उपस्थित थे- मनु जेठवानी, अजीत कंजवानी, गुल्लू आसवानी, गोपीचंद आसवानी, नारायण नाथानी, तुलसी तलरेजा, सुशील परयानी, नंदू नारंग, नंदू भोगले, नरेश राजेष्ठ, मयूर तिलवानी, श्री नारायण भागचंदानी, सुरेंद्र मंघवानी और श्री हेमंत राजेष्ठ आई एस एस एस के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पिंपरी टीम की बेहद सराहना की। और बताया आज आई एस एस एस की टीमों ने विश्व पकोड़ा दिवस बेहद हर्षोल्लास से मनाया और अपने पड़ोसियों और अन्य समाज के लोगों को पकोड़े खिलाकर वाही वाही लूटी।अंत में आभार प्रदर्शन आई एस एस एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत कंजवानी ने माना।