Loading...

जीवन के भीतर चुनौतियों का करे सामना : डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा


गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार समारोह और भविष्य - सह जीवन मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

नागपुर। एजुकेशनल हब इंस्टीट्यूट, भीलगांव के सूरज इरखेड़े व योगेश वारकर द्वारा गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार समारोह और भविष्य - सह जीवन मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टेट, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के लगभग 20 मेरिट छात्रों और 70 अन्य उपलब्धियों वाले विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, प्रो. चांसलर दत्ता मेघे उच्च शिक्षा संस्थान एवं रिसर्च नागपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कडु, डीन, फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज, आरटीएमएनयू और शिवानी दानी, निदेशक, मनी बी, नागपुर, अनिल निदान, उपाध्यक्ष, भाजपा नागपुर जिला,  अवंतिका लेकुरवारे, अध्यक्ष, महिला एवं बाल विभाग कल्याण विभाग, मोहन भाऊ माकड़े, सदस्य जिला परिषद नागपुर,  गणेश जगदाडे, तहसीलदार, कामठी, खोजेंद्र माकड़े, समाज सेवी और 7 गांवों के सरपंच आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन, छात्रों द्वारा सरस्वती वंदन और सांस्कृतिक गणेश वंदना नृत्य से की गई। 


इस अवसर पर डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को जीवन के भीतर चुनौतियों सामना करने, भविष्य निर्माण, व्यक्तिमत्व विकास आदि पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम सुघड़ संचालन रवि शुक्ला ने किया। गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को अतिथियों के हस्ते को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एजुकेशनल हब व नैवेद्यम सेलिब्रेशन, कामठी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

समाचार 7992008345023467334
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list