जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान : सतीजा
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_3.html
रौशनी फाऊंडेशन का उपक्रम
नागपुर। रौशनी फाऊंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान और नेत्रदान को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर रक्तदान शिविर और नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जगत रीजेंसी परिसर पर किया गया ।संस्था की ओर से राजेंद्र जैन ने नेत्रदान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश में लाखों अंधे व्यक्ति हैं। उनकी जिंदगी में उजाला हो सके इस हेतु नेत्रदान का संकल्प लेने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। समस्त रक्तदाताओं को प्रमुख अतिथि कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा के हस्ते डोनर कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सतीजा ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान यह जीवन का श्रेष्ठ कार्य है। उन्होंने अंगदान और देहदान के संदर्भ में भी समुचित मार्गदर्शन किया। रक्तदान शिविर हेतु जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डा आशीष खंडेलवाल और डा स्वेता खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समाजसेवी भरतभाई पडिया, अरविंद क्षत्रिय, भागीरथ शाहू राकेश पुन्यानी आदि की उपस्थिति रही।