Loading...

हेमाटोलॉजी और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन पर ‘संवाद’ आयोजित


एपीआई, वीसी का सफल आयोजन

नागपुर। ‘एसोसिएशन ऑफ  फिजिशियन ऑफ इंडिया' विदर्भ चैप्टर, 2024 का आयोजन होटल सेंटर पॉइंट में 30 जून को ‘संवाद’ 'हेमेटोलॉजी और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डॉक्टर आर बी कमलकर, और डॉक्टर निषाद धकाते ने अपने अनुभव साझा किए. इस अवसर पर डॉ महेश शारदा, डॉक्टर अजय बुल्ले डॉ केतन मोडक विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि' रक्त आधान एक प्रक्रिया है, दान से लेकर प्राप्त करता तक और आधान के बाद की अवधि में सभी चरणों में सतर्कता की आवश्यकता है, जिसका पालन हर हाल में होना चाहिए. "संवाद" चर्चा सत्र में डॉ देवयानी बुचे, डॉ स्वप्नना खानजोड़े, के कुशल संचालन में इस चर्चा सत्र को एक नई ऊंचाई दी. 


डॉ अविनाश, हरीश वारभे डॉ निर्मल जायसवाल और डॉक्टर रिया बल्लीकर पैनलिस्ट डॉक्टर के रूप में उपस्थित थे. जिन्होंने उपस्थित डॉक्टर का मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए साथ ही  साथ उन्होंने कई महत्वपूर्ण संदेश दिए जो मेडिकल फील्ड में बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे. इस अवसर पर डॉ एस. आर तनखीवाले द्वारा लिखित पुस्तक ‘इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी’ का विमोचन डॉ एस.एम .पाटिल के हाथों किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर  तनखीवाले ने मंच को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह पुस्तक स्नातक, पी .जी के लिए एक अच्छी पुस्तक साबित होगी, जो विदर्भ के इतिहास में अपनी तरह की पहली पुस्तक है. कार्यक्रम में बताया गया कि गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी पर अगला संवाद 28 जुलाई 2024 को टीम एपी आई, वीसी नागपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन डॉ सुधीर चाफले ने किया
समाचार 2928677892259132769
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list