गांधीसागर झूलेलाल मंदिर में चालिहा आरंभ
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_17.html
40 दिनों तक सुबह शाम लंगर प्रसाद का होगा वितरण
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का चालीस दिन का झूलेलाल महोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर में सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य मे गीता मंदिर के महामंडलशवर स्वामी निर्मलानंद महाराज के शुभ हस्ते आरंभ हुआ। महोत्सव मे अहमदाबाद से आयी कोमल दीदी ने अपनी ओजस्वी वाणी से कीर्तन सत्संग से भगवान की वंदना की!
कोमल दीदी का सत्संग 18 जुलाई तक सुबह शाम होंगा। तत्पश्चात संस्था की ओर से लंगर साहिब वितरित किया गया। संतो का सत्कार अध्यक्ष रमेश जेसवानी, उपाध्यक्ष कोडुमल धनराजांनी, सतीश मिरानी, मनोहर खुशालानी, राजुभाई माखीजा, सुनील जग्यासी, जवाहर चुग ने शाल श्री फल और पुष्प गुच्छ देकर किया! चालिहा महोत्सव में 40 दिनों तक सुबह व शाम को सत्संग उपरांत भक्तोँ में लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा।