साफ सफाई कर किया पौधारोपण
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_16.html
आजाद यूथ फोर्स का आयोजन
नागपुर। जनसेवा के लिए समर्पित संगठन आज़ाद यूथ फोर्स की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार उदहारण प्रस्तुत किया है. फिटनेस पार्क के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके वड़धामना स्थित वंदे मातरम खेल मैदान में 2 दिवसीय स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण की मुहिम चलाई गई। पर्यावरण प्रेमी शुभम ढोले के नेतृत्व में इस अभियान की बागडोर जनसेवक अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तानी ने संभाली।
अभियान के तहत वंदे मातरम खेल मैदान व उसके आस पास के परिसर की पूर्णतः साफ सफाई की गयी। शुभम ढोले व अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तानी के हस्ते 11पौधों का रोपण भी किया। अभियान में रवी त्रिपाठी ने नेतृत्व गोविन्दा माले, भेलेन्द्र भोंगाड़े, नवीन शर्मा व स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब आरसीसी क्लब के होनहार पुष्कर रेवतकर, यश कुलदीप, शुभम मिश्रा, मुकुल रेवतकर, भूषण रामटेके, नितेश शर्मा, विष्णु राजपूत, अशोक तिवारी, शोएब खान, वसीम खान, आर्यन इन्दौरकर, अभय राउत, प्रतीक गोडबोले व अन्य बच्चों ने साथ ही वंदे मातरम शब्द के उद्घोष के साथ ‘स्वच्छ गांव स्वस्थ गाँव’, ‘कचरा मुक्त गांव बीमारी मुक्त गांव’, ‘खेलेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत’ व ‘सोच बदलो गाँव बदलो’ आदि आदि नारो के साथ सामूहिक प्रोत्साहन भी किया गया.