इंडो नेपाल आंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुणे के दो खिलाड़ीयो को मिला गोल्ड मेडल
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post.html
नागपुर। इंडो नेपाल आंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 जून से 30 जून को संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता नेपाल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में तायक्वांदो, बॅडमिंटन, कराटे, स्केटिंग, योगा ऐसे खेलो का समावेश किया गया। इस प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ी का समावेश हुआ।
भारत से महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगणा, तमिलनाडु, आंद्रपदेश ऐसै राज्य ओका समावेश हुआ. पुणे से कुकडी व्हॅली पब्लिक स्कूल के दो खिलाड़ी यो ने हिस्सा लिया 1) आर्यन शिंदे- (स्केटिंग) 2) साई भिसे (स्केटिंग) दोनो को गोल्ड मेडल मिला है।
ऋषीकेश वालझाडे ( shot put -gold) सभी खिलाड़ी का स्कूल के प्रधानाचार्य और सेक्रेटरी सभी ने अभिनंदन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि डॉ. विद्या ( अध्यक्ष- युथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट असो.), आभिलाश कुमार ( सेक्रेटरी-युथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट असो) बलदेव ( सदस्य) नयना शर्मा (सदस्य) राजेश शेष्ट्र ( नेपाल-जनरल सेक्रेटरी-स्पोर्टस आॅल कमिशन) संतोष जी (आयोजक-नेपाल) प्रमुख आतिथीयोके उपस्थिती में पदक वितरित हुआ।