Loading...

प्रेरणा महिला संगठन का 3 अगस्त को ‘प्रेरणा सावन मेला’ की तैयारिया जोरो पर


नागपुर। प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार 3 अगस्त 2024 को प्ररेणा सावन मेला का आयोजन किया गया है। प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है तकरीबन 80 स्टॉल्स बुक हो गया है, सावन का आगाज हो रहा है और सावन में अग्रवाल समाज की बहने खूब पूजा पाठ और तीज के झूलों का आनंद लेती हैं इसलिए हर वर्ष सावन मेले होते है और पूरा मारवाडी समाज इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, इसलिए प्रेरणा महिला संगठन के द्वारा सावन मेला का आयोजन शनिवार 3 अगस्त  2024 को श्री अग्रसेन भवन रविनगर,नागपुर में किया जा रहा है । महिलाओं को एक मंच उपलब्ध करा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है।पिछले साल भी तकरीबन 75 स्टाल लगे थे और तकरीबन 1500 लोगों ने इसमें शिरकत की थी। 

प्रेरणा महिला संगठन की सचिव श्रीमती बबिता अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में सभी महिलाओं के लिए मेहंदी, टैटू , झूले के साथ साथ सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई हैं।मेला में विभिन्न प्रकार की शॉपिंग तीज सिंजरा एवम कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है।प्ररेणा महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल अग्रवाल, श्रीमती मेघना अग्रवाल,श्रीमती अंजु अग्रवाल व श्रीमती दीपा अग्रवाल ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अग्रसेन भवन रविनगर नागपुर मैं आयोजित किया गया है।सावन मेला में अनेक प्रकार के आकर्षण होंगे।

मेला की संयोजिका श्रीमती के किरण अग्रवाल, श्रीमती शीतल गोयल, श्रीमती मधु मित्तल, श्रीमती जयश्री अग्रवाल, श्रीमती हर्षदा अग्रयाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे सोने चांदी के आभूषण, इम्मीटेशन ज्वेलरी, चूड़ी, बिंदी, गिफ्ट आइटम, रखी, सारी, डीजिनेर कपड़े, कुर्ती, ड्रेस मटेरिअल,खिलोने, बच्चों के उपयोगी  समान, अचार, चूर्ण, सुपारी,, हैंड मेड प्रोडक्ट एवम अन्य सभी प्रकार की जरुरत का समान मिलेगा । संस्था की ओर से राधा कृष्ण की सुंदर झाकी होगी और संग मैं झूला झूलते सखियों होंगी।प्ररेणा सावन मेला के प्रायोजक पारेख ब्रदर्स, बजाज नगर है।

जो बहने स्टाल लगाना चाहती हैं वे जल्द से जल्द निचे दिये गए नम्बरों पर संपर्क कर अपने स्टाल बुक करें- दीप्ति अग्रवाल 9970813539, बबिता अग्रवाल 9764707928, प्रिया अग्रवाल 8600106400, मेघना अग्रवाल 9021161519, कोमल अग्रवाल 7020694537, शीतल गोयल 8767226462, किरण अग्रवाल 7721095550, मधु मित्तल 9423683039, जयश्री अग्रवाल 951173175 से सम्पर्क कर स्टाल अरिक्षित करे।
समाचार 8762292848186679292
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list