गाँव के चार मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान से हुए सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_99.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। विदित हो कि हाल ही में बिहार बोर्ड द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था, परीक्षा परिणाम में जिन विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक अर्जित की थी उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का संकल्प समाचारपत्र "प्रभात ख़बर" द्वारा लिया गया था। इसी कड़ी में जब बंदरा प्रखंड के प्रभात ख़बर संवाददाता सूर्यमणि कुमार द्वारा प्रतिभा सम्मान की जानकारी प्राप्त हुई तो बंदरा प्रखंड के सिमरा गाँव निवासी सचिन कुमार (पिता हरिशंकर सहनी), अमरजीत कुमार (पिता कैलाश सहनी), आशिक कुमार (पिता रविंद्र सहनी), श्याम कुमार (पिता उपेंद्र राम) ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी।
सचिन, अमरजीत, आशिक, श्याम इन चारों मेधावी विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक दसवीं में हासिल हुए थे। इन सभी विद्यार्थियों को प्रभात ख़बर द्वारा प्रतिभा सम्मान में मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के साथ-साथ अन्य विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी प्रभात ख़बर द्वारा सम्मानित किया गया। इस बात की जानकारी से विद्यार्थियों के चेहरे पर साथ ही इनके अभिभावकों के चेहरे पर गर्व का एहसास है।
कार्यक्रम में प्रशासनिक विभाग के, शिक्षा विभाग के कई अनमोल शख्सियत के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति, एवं मंत्री केदानाथ गुप्ता, लंगत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय भी अनमोल शख्सियत के रुप में मौजूद थे। गुरू दीक्षा क्लासेज के कोचिंग संचालक कुमार संदीप ने इन विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की शुभकामना दी। और इन सभी विद्यार्थियों को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यूं ही हर कदम पर अनमोल सफलता अर्जित करते रहो, तुम्हारी मेहनत एक दिन तुम सबको सूर्य की भाँति अनमोल बनाएगी।