साई भक्ती प्रवाह म्युझिकल ग्रूप के ‘गीतों का गुंजन’ में श्रोता मंत्रमुग्ध
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_95.html
नागपुर। साई भक्ती प्रवाह म्युझिकल ग्रूपद्वारा प्रस्तुत ‘गीतों का गुंजन’ इस कार्यक्रम में गायक कलाकारोंने प्रस्तुत किए गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए. उन्होंने कलाकारों को वन्समोअर देकर उनका उत्साह बढाया.
लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागृह में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी सुप्रसिद्ध गायक मनीष पाटील और संजय जाधव इनके साथ धीरज, अमर, दिनेश, राजू, महेश, शैलेष, अरुण, कमलाकर, शैलेंद्र, विजय, हेमंत, यशवंत, शांताराम, कोमल, सुरेखा, ज्योती, पंकज आणि स्वाती अढाऊ, पल्लवी, जोती, सतीश, मंजूषा और अतुल इंदाने आदी गायक कलाकारों ने अप्रतिम गीत प्रस्तुत किए.
इनमें शिर्डी वाले साईबाबा, सोचेंगे तुम्हे प्यार, अजनबी मुझको इतना बता, कुछ ना कहो, बहुत प्यार करते है, इस प्यार से मेरी तरफ, कौन दिसा में लेके, मेरा जीवन कोरा कागज, यारी है इमान मेरा, कागज कलम दवा, क्या करते थे साजना, क्या हुआ तेरा वादा, आजकल तेरे मेरे प्यार, तुमसे मिलके, दिल का आलम, कह दो के तुम, ना जा कहीं अब ना जा, पग घुंगरू बांध, शारद सुंदर, यम्मा यम्मा, गोरी तेरे अंग अंग में, देखा एक ख्वाब, आओ हुजुर तुमको, ए जाते हुए लम्हों, परदेसियां ये सच, जयपूर से निकली गाडी, जानम देख लो, यारा सिलीसिली, बाहों में चले आओ, मैं प्यार का पुजारी, अरे दिवानों, हसता हुआ नुरानी, ये मेरा दिल आदी गीतों का समावेश था.
कार्यक्रम का दिग्दर्शन प्रियंका पौनीकर ने तथा आयोजन अश्विनी वाळके का था. नितीन बिर्हा कार्यक्रम के संयोजक थे. गायक कलाकारों को नितीन अहिरे, अजित भालेराव, पंकज यादव, पवन भोयर, राजेश धामनकर इन्होने वाद्यों पर साथ दिया. कार्यक्रम का बहारदार संचालन राज टाकळीकर ने किया. स्वराज्य बिल्डर्स अँड डेव्हलपर्स इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे. उपस्थित श्रोताओं ने वन्समोअर और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढाया.