रक्त का कोई विकल्प नहीं है - कमांडेंट पंकज कुमार
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_80.html
नागपुर। आपदा के समय हमेशा सेवा को समर्पित नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर के दौरान शहर के शतकवीर रक्तदाताओं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच पर कमांडेंट पंकज कुमार, डेप्युटी कमांडेंट राजेश चौधरी, इंडियन मेडिकल असोशिएशन की अध्यक्ष डॉ मंजूषा गिरी, रक्त विकार विशेषज्ञ डा नेहा गंजू और जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डा आशीष खंडेलवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शतकवीर रक्तदाता नरेंद्र सतीजा (143 बार), अर्जुन पुरस्कार विजेता विजय मुनीश्वर (123बार), सीए माधव विचोरे (101 बार) का प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्नेहिल सत्कार किया गया। विशेष रूप से खंडेलवाल ज्वेलर्स के राजेश खंडेलवाल, दवा विक्रेता कृपाल सिंह, डा रिचा जैन, डॉ आदिल चिमठानावाला आदि को भी सम्मानित किया गया। अपने प्रास्ताविक में डा खंडेलवाल ने रक्तदान के संदर्भ में भ्रांतियों का निवारण करते हुए इसके फायदों को समझाया।
कमांडेंट पंकज ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान स्वस्थ जीवन का आधार है। यह परोपकार का श्रेष्ठ माध्यम है। रक्तदान से कोई नुकसान नहीं अपितु फायदे हैं। कार्यक्रम में आशीर्वाद मेडिकल फाउंडेशन के ट्रस्टी डा गणेश खंडेलवाल, डा राजेश सावरबांधे, ट्रस्टी सीए राजीव खंडेलवाल, डा विरल शाह, डा स्वेता खंडेलवाल, अमित सिरोया आदि की उपस्थिति रही।