बारिश के पूर्व पौधरोपण करना बेहद आवश्यक
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_75.html
तेरह तेरह ट्री प्लांटेशन कर रहा जनजागरण
नागपुर। तेरह - तेरह ट्री प्लांटेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पर्यावरणप्रेमी एवं संरक्षक राजिंदर सिंह प्लाहा जो कि पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि जिस प्रकार से शहर के मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है उसके मुताबिक हर नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक देखभाल करनी चाहिए। मौजूदा हालात में पर्यावरण को बढ़ावा देना ये समय की मांग और हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है।
बढ़ती जनसंख्या और बड़ी - बड़ी इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है। जगह - जगह घने वृक्ष काट कर बड़ी इमारतों का निर्माण करना पर्यावरण और पृकति के साथ छेड़छाड़ है। इतना ही नहीं जहां वाहनों का धूंआ, मशीनों की आवाज, खराब रासायनिक जल आदि की वजह से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण हो रहा है । आज अगर हम पर्यावरण बचाने के लिए गंभीर नहीं हुए तो कहीं ऐसा ना हो आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परिणामों का भुगतान करना पड़े। प्लाहा द्वारा आज उनकी बेटी मनशील कौर बामरा के जन्मदिन के अवसर पर जरीपटका स्थित हेमू कालानी चौक पर पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर सिंधु युवा फोर्स सामाजिक संस्था अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी, रमेशलाल रंगलानी, विजय रंगलानी, किरन जेठानी, मनोज जेठानी, सुरिंदर सिंह सोखी, त्रिलोचन सिंह भट्टी, सतवंत सिंह सबरवाल मौजूद थे।