Loading...

पूर्व पारडी में धूमधाम से मनाया गया शूरवीर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव


नागपुर। राजपूत समाज सेवा संस्था पूर्व पार्टी नागपुर में हिंदू शूरवीर सम्राट वीर महाराणा प्रताप जी की तिथि अनुसार रविवार 9/6 /24 महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कविता परिहार प्रदेश अध्यक्ष (अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा) प्रताप उपस्थिति रही विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती इंदिरा चौहान (परामर्शदात्री) श्रीमती रमा ठाकुर (करीने आ जिलाध्यक्ष) श्रीमती मीनाक्षी परिहार (सचिव) पूर्व  नगरसेवक दीपक वाडीभषमे, पूर्व नगर सेविका वैशाली ताई वैध, सुनील बिसेन, अरविंद सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहें।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई, सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान चिन्ह, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम सुबह से ही सभी क्षत्रीय भाई- बहनों में जोश देखने काबिल था, भव्य स्कूटर बाइक रैली में करीब 200 महिलाओ एंव पुरुषों ने भयंकर गर्मी के बावजूद भी सक्रियता से भाग लिया। 

इसी अवसर पर समाज के दसवीं एवं बारहवीं के उत्कृष्ट रिजल्ट लाने वालें बच्चों को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत श्री गणेश नृत्य, स्वागत नृत्य, तलवारबाजी नृत्य, एवं डंडा नृत्य, तारीफें काबिल था तालियों की गूंज से पूरा प्रांगण गूंज रहा था। और ‘जय महाराणा जय जय राजपूताना’ का उद्घोष लगातार हो रहा था। राजपूत समाज सेवा के पूर्व अध्यक्ष श्री विट्ठल सिंह बिसेन जी श्री यशवंत सिंह खतवार, के मार्गदर्शन में संस्था के अध्यक्ष श्री विश्वजीत से ही मंडल एवं प्रताप सिंह जनवार ,महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
दोपहर तीन  बजे बा बाइक स्कूटर रैली निकल गई जिसमें करीब 200 महिला पुरुषों ने शिद्दत से चिल्लाती धूप में हिस्सा लेकर सक्रियता दिखाई, रेली रेली गंगा बाग रेणुका नगर नागोबा मंदिर से शुरू होकर भवानी हॉस्पिटल रोड भवानी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर घूम फिर कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची सभी महिलाओं पुरुषों का जोश देखते ही बनता था। डीजे में महाराणा प्रताप जी  शौर्य गीत बजते रहें। अतिथियों के ने अपना-अपना मनोगत व्यक्त किया तथा संस्था के खुले दिल से सराहना की, कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विश्वजीत मुंडेलें ने किया कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जनवार ने व्यक्त किया। संस्था की ओर से सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन का ही व्यवस्था की गई थी। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शूरवीर महाराणा प्रताप तेरा नाम रहेगा’ की जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समाचार 3217070290799415634
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list