हर तीन माह में रक्तदान करें : डॉ रणदिवे
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_61.html
'MOC' में रक्तदान शिविर संपन्न
नागपुर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गोकुलपेठ स्थित शहर के प्रसिद्ध कैंसर हॉस्पिटल 'MOC' कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मकरंद रंणदिवे के नेतृत्व में किया गया। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें इस हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. रणदिवे ने लोंगो से अपील करते हुए कहा कि हमे हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए, इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और रक्तदान करने से बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर दुर्वेश डोफे ने बताया कि इस हॉस्पिटल में कम लागत में कैंसर के रोगियों का इलाज किया जाता है, साथ ही सरकार की हर योजना का यहां पर लाभ मिलता है जिससे आने वाले मरीजों को बहुत सुविधा हो जाती है और कम खर्चे में उनका इलाज होता है। रक्तदान शिबीर कों सफल बनाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने काफी परिश्रम किया ।