महिला काव्य मंच की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_59.html
नागपुर। महिला काव्य मंच नागपुर,महाराष्ट्र इकाई की काव्य गोष्ठी संस्थापक नरेश नाज़ सर के सानिध्य में संपन्न हुई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शैलेश श्रीवास्तव अध्यक्ष, मकाम पश्चिम मुंबई से उपस्थित थी. मकाम महाराष्ट्र की संरक्षक- मधु गुप्ता, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष- रीमा दीवान चड्ढा, मकाम नागपुर अध्यक्ष-शगुफ़्ता क़ाज़ी उपस्थित थी.सचिव रश्मि मिश्रा ने संचालन किया.नरेश नाज़ सर ने गीत प्रस्तुत किया. डॉ शैलेश श्रीवास्तव ने कविता प्रस्तुत की.काव्य गोष्ठी में नागपुर की वरिष्ठ तथा नवोदित कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई.
कार्यक्रम की शुरुआत स्मिता देशमुख द्वारा सरस्वती वंदना से हुई तथा उन्होंने एक बहुत ही प्यारा नग़मा भी सुनाया.कार्यक्रम में रूबी दास, सुधा राठौड़, सरोज व्यास, अर्चना अर्चन, हेमलता मिश्र मानवी, राम प्रवीर, रंजना श्रीवास्तव, अमिता शाह, किरण हटवार, अर्चना चौरसिया, विशाखा खंडेलवाल, कमलेश चौरसिया, शर्मिला चौहान, रेशम मदान, जिगिशा शाह, अर्चना राज चौबे, रितु आसई, उमा हरगन, विधि ग्वालानी,सुजाता दुबे आदि ने काव्य पाठ किया. आभार रीमा चड्ढा ने किया.