संजीवन निसर्गोपचार केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_47.html
दो दिवसीय योग शिविर का समापन
नागपुर। संजीवन सोशियो मेडिकल फाउंडेशन द्वारा संचालित संजीवन निसर्गोपचार केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय योग साधना और प्राकृतिक चिकित्सा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया।
शिविर में विभिन्न शहरों से 30 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय निःशुल्क आवासीय शिविर का समापन कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर आयोजित किया गया। संजीवन निसर्गोपचार केंद्र और ओल्ड एज होम के निदेशक डॉ. संजय उगेमुगे की अध्यक्षता में हुए इस समापन समारोह में सीनियर सिटीजन फाउंडेशन के सचिव डॉ. राजू मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. मिश्रा द्वारा सभी शिविरार्थियों एवं चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में शिविरार्थियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं ध्यान, आसन प्राणायाम आदि किये गये। इसी प्रकार, विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा और योग के महत्व को प्रदर्शित किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन प्राकृतिक चिकित्सक डॉ.विश्वकर्मा ने किया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।