Loading...

शिक्षा से हि राष्ट्र निर्माण - पूर्व मंत्री सुनील केदार


संत गमाजी महाराज शिक्षा संस्थान द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

नागपुर। आज के विद्यार्थियों की बुद्धि क्षमता  बहुत ऊंची है, बस जरूरत है उन्हें उचित प्रोत्साहन देकर शिक्षा प्रदान करने की, शिक्षा से ही सही मायने में राष्ट्र का निर्माण होता है।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  तथा पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा, वर्तमान सरकार की नीति छात्र विरोधी है और अगर हम कल पेश किए गए राज्य के बजट को देखें, तो यह एक त्रासदी है कि राज्य सरकार ने शिक्षा और छात्रों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया है। हिंगणा स्थित संत गमाजी महाराज शिक्षण संस्थान में समारोह के अवसर पर 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । आगे बोलते हुए केदार ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को जितना संभव हो सके उतना ज्ञान प्रदान करना चाहिए क्योंकि शिक्षकों को इस राष्ट्र के निर्माण का अवसर मिला है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश मंत्री एवं संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद्र बंग ने की।  मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार, प्रसिद्ध वक्त्ता बालासाहेब कुलकर्णी, जिला परिषद में राकांपा के समूह नेता दिनेश बंग, जिला परिषद सदस्य दुधाराम सव्वालाखे, राकांपा के तालुका अध्यक्ष शरद चंद्र पवार के गट के तालुका अध्यक्ष योगेश सातपुते, हिंगना कृषि उपज मंडी के सभापति बबनराव अव्हाले, एनसीपी के शरद चंद्र पवार, पार्टी के वानाडोंगरी शहर अध्यक्ष हरिभाऊ रसाळ, पंचायत समिति सदस्य पूर्णिमा दीक्षित, संस्था के कोषाध्यक्ष महेश बंग, संस्था कि उपाध्यक्षा अरुणा बंग, सुशील दीक्षित आदि व्यासपीठ पे उपस्थित थे.                               .                       
मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए बाल कुलकर्णी ने छात्रों को गुण और गुणवत्ता विषय पर मार्गदर्शन दिया और विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को मार्कशीट में अंकों के बजाय सही संगति से जीवन में गुणवत्ता पैदा करनी चाहिए  

इस अवसर पर हिंगणा तालुका की मराठी माध्यम की छात्रा अपेक्षा सोमनकर को 96.60% अंक मिले और स्व देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम स्कूल अंग्रेजी माध्यम  के छात्र भावेश निवंत को 96% अंक मिले और नेहरू जूनियर कॉलेज के छात्र सुशांत राजपूत को  जेईई परीक्षा में 956वीं रैंक हासिल कर आईआईटी खड़कपुर में दाखिला मिला, इसके के साथ हिंगणा तालुका के 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम की प्रस्तावना दिनेश बंग ने किया तथा सूत्रासंचलन आनंद महल्ले ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था की उपाध्यक्ष अरुणा बंग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्व देवकीबाई बंग विद्यालय और जूनियर कॉलेज के प्राचार्य नितिन तुपेकर, नेहरू विद्यालय और जूनियर कॉलेज के प्राचार्य शशिकांत मोहिते और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है।
समाचार 4311126350288179220
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list