Loading...

विश्व रक्तदान दिवस पर आर्मी अधिकारियों ने किया रक्तदान


नागपुर। कामठी रोड स्थित तिरपुड़े अस्पताल के नाशिक राव ब्लड सेंटर द्वारा कामठी में स्थित मिलट्री अस्पताल के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया था। शिविर के अंतर्गत आर्मी अधिकारियों ने जन सेवा के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए रक्तदान के लिये अपनी स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर भाग लिया। आर्मी अधिकारियों ने अपना बहुमूल्य समय निकालते हुए देश सेवा के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिये रक्त दान कर अमिट छाप सभी के दिल पर छोड़ी। 

रक्तदान महादान कहते हुए कर्नल पी.के. नायक, लैफ्टिनेट कर्नल जी.के.परगानिया, मैजर रविन्द्र रॉय, कैप्टन नेहा कृष्ना व अन्य अधिकारी ने रक्तदान किया। कुल 80 रक्तदान दाताओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सफल आयोजन के अंतर्गत सभी आफीसर को विश्व रक्तदान दिवस पर सम्मान पत्र सम्मानित किया गया। 

रक्तदान शिविर के इस सफल आयोजन को संबोधित करते हुए आर्मी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रक्तदान करते हुए बहुत खुशी हो रही यदि उनके शरीर के रक्त की एक-एक बूंद भी किसी को नवजीवन दे सके तो वो सदैव तत्पर रहेंगे सेवा में। साथ ही तिरपुड़े अस्पताल के समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद कहते हुए पुनः जरूरत पड़ने पर सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। ब्लड बैंक कार्यकारिणी में से मिस्टर पियूष भट्ट, डॉ. अर्पणा, डॉ वांकर, टेक्निकल सुपरवाइजर हीना वॉघ, नौशाद अहमद उपस्थित रहे।
समाचार 3828679402516471094
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list