Loading...

पशु संवर्धन एवं दुग्ध शास्त्र विभाग में पौधारोपण


नागपुर। इंटरनेशनल योग दिवस तथा विभाग के 400वे दिन की स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान के पूर्तता होणे की शुभ अवसर पर पशु संवर्धन एवं दुग्ध शास्त्र विभाग, कृषि महाविद्यालय रामदासपेठ नागपुर ऐवम आर्ट ऑफ़ लिविंग नागपुर और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के माध्यम से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था. 
इस आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस. माने - अधिष्ठाता (कृषी) डॉ.पं.दे.कृ.वि. अकोला, डॉ प्रकाश कडू - सहयोगी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, नागपुर, चंद्रशेखर गलगलीकर - आर्ट ऑफ लिविंग, संदीप मानकर ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन, रंजीत जीवतोंडे - जल तारा प्रकल्प, प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन डॉ विलास अतकरे द्वारा किया गया था।

इस शुभ अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के ओर से मनीष कोटूरवार, महेश दशसहस्त्र, श्रीमती अनुजा पुनवटकर, ओम गावंडे, श्रीमती अनीता गावंडे, किशोर कुमेरिया, ओमप्रकाश टिकले ऐवम गंणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम पशु संवर्धन एवं दुग्ध शास्त्र विभाग कृषि महाविद्यालय के प्रांगण मेंकिया गया। जिसमें आम, जामुन एवं लाल वाले अमरूद के 50 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर  सभी मान्यवर अतिथी द्वारा मार्गदर्शन पर भाषण भी हुवें। कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश मुंनारवार ने किया, आभार प्रदर्शन श्री साबळे प्रक्षेत्र व्यवस्थापक इन्होने किया।
समाचार 4982140120416482193
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list