एसोसिएशन ऑफ मेडिकल फैकेल्टीज का पद ग्रहण समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_36.html
डॉ. नितिन खंडेलवाल अध्यक्ष एवं डॉ. इरशाद पठान बने सचिव
नागपुर। एसोसिएशन ऑफ मेडिकल फैकल्टी का पद ग्रहण समारोह रविवार 23 जून को होटल तुली इंटरनेशनल में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉक्टर चंद्रशेखर मेश्राम ने की जबकि सिकल सेल सिमोथेलिया विशेषज्ञ डॉक्टर विक्की रुघवाणी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में डॉक्टर नितिन खंडेलवाल अध्यक्ष , डॉक्टर इरशाद पठान सचिव,और डॉक्टर आशीष सुन्दे ने कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया.पद ग्रहण समारोह के बाद डॉक्टर अवंति कालबांदे ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जानकारी देते हुए इसके टीकाकरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं को इस कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लेनी चाहिए। डॉ विनय कॉलबंदे, डॉ इकबाल खान राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
डॉ अवंति कालबाडे ने इस अवसर पर उपस्थित महिला प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सर्वाइवल कैंसर से बचने के लिए हमें नियमित रूप से हर 3 साल में डॉक्टर के पास जाकर के जांच करने चाहिए और टीकाकरण करना चाहिए जागरूकता ही इस रोग से बचाव का एकमात्र उपाय है। पद ग्रहण समारोह में अध्यक्ष का पद स्वीकारने से पहले परंपरा के अनुसार नए अध्यक्ष का पद संभाल रहे डॉक्टर नितिन खंडेलवाल का परिचय कराया गया। उनके पुराने मित्र डॉक्टर विनय मदनकर ने संक्षिप्त में डॉक्टर खंडेलवाल की जीवनी रखी। डॉ नितिन खंडेलवाल विम्सडअस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग में कार्यरत है वह इस अस्पताल के प्रबंध संचालक भी हैं जैसा कि सभी जानते हैं कि एसोसिएशन आफ मेडिकल फैकल्टी चिकित्सा के क्षेत्र में जाना माना नाम है और उनकी सेवाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचती है। समारोह में शहर के नामी ग्रामीण ग्रामीण डॉक्टर मौजूद थे जिनमें डॉक्टर संजय जैन डॉक्टर ,राजेश सिंघानिया डॉक्टर सागर पाटिल डॉ रश्मि बंसल डॉक्टर मीनाक्षी हांडे बुशरा इकबाल खान डॉ रविंद्र झरिया आदि का समावेश है।