Loading...

अंबाझरी तलाब में बाढ़ से बचाव के विभिन्न सुझावों पर चर्चा


मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी को सौंपेंगे ज्ञापन

नागपुर। बीते वर्ष अंबाझरी तलाब में इज़ाफ़ा होने से शहर में बाढ़ के हालात बन गए थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए नागपुर प्लागर्स ग्रुप से सूरज श्रीवास्तव, ग्रीन नागपुर से योगेश अनेजा, विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी ने अंबाझरी श्रेत्र के आसपास के गांवों के सरपंच द्वारा रविवार की सुबह अंबाझरी तलाब में बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न सुझाव को लेकर पत्रपरिषद आयोजित की गयी।


पत्रपरिषद में सरपंचों और शहर के विभिन्न ग्रुप ने पत्रकारों से बातचीत में कहां की अंबाझरी तलाब के रेंज में बहुत से गाँव आते है। जिनमें खड़गाव, लावा, दुग्दधामना, वाड़ी मुख्य है।इन गांवों में जो पानी बरसता है वह बह कर अंबाझरी तालाब में आता है। जिसमे गाँव में लोग सुखे से और अंबाझरी तलाब में ज्यादा पानी से नागपुर वासी बाढ़ से जूझते हैं। 
तालाब का पानी दुषित हो गया है नतिजतन पूरा पानी जलपर्णियों से भर गया है।


उक्त मुद्दों को ध्यान में रखते हुए  सरपंचों और उपस्थिति संस्थाओं ने सुझाव दिया है कि वर्तमान में बाढ़ को नियंत्रित हो करने के लिए 1100 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं । उसमें से कुछ निधि गांवों में तलाब बनाने और कुछ गांवों से बहने वाले गंदे पानी को साफ़ करने के लिए  मशीन स्थापित करने के लिए दिए जाए। इससे शहर को बाढ़ से बचाया जा सकेगा और अंबाझरी से सटे गांवों में पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा।तालाब में साफ़ पानी की मात्रा बढ़ने से जलपर्णियों की संख्या भी न के बराबर हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अंबाझरी तालाब को गहरा करने का भी सुझाव दिया । उन्होंने कहां की वे इस सप्ताह में इन सुझावों को लेकर मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी से भेट कर ज्ञापन सौंपेंगे।

पत्रपरिषद में सूरज श्रीवास्तव,योगेश अनेजा, पूनम हिंदुस्तानी, राजीव वर्माविविध श्रेत्रो के सरपंच देवराव कडू (खड़गाव), नरेश चरडे (वाड़ी), कदम बाबू (उपसरपंच, वाड़ी) केशव बांद्रे (नगर सेवक वाड़ी),नरेश बाबू ,ज्योत्सना नितनवरे (सरपंच लावा), सुजीत नितनवरे(जिला परिषद सदस्य, लावा, सतीश शेंडे (लावा), रामेश्वर धवड (लावा), शैलेश कडू (सदस्य खड़गाव), भोजराज मांडवगड, किशोर सरोदे (उपसरपंच खड़गाव), कपिल खडसे, आकाश पवार, केवव उंबारे, पीयूष परातकर,सचिन उमारे, विजयिनी रूबी दास, विजयिनी अंजली वर्मा, विजयिनी रिंकू घोष विजयिनी सोमा सेनगुप्ता, विजयिनी संजीवनी कुंभारे, विजयिनी दीपा पाचोरी, विजयिनी आश्विनी बट्टे, विजयिनी भाग्यश्री दोनोटे विशेष रूप से उपस्थित रही।ये तीनों समूह के सत्तर से अधिक सदस्यों ने पिछले चार हफ्तों से सतत जलपर्णी को तलाब से हटाने का कार्य किया।
समाचार 8178008694638466349
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list