कलामंच की सेवाएं अनुकरणीय - प्रियंका
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_22.html
स्नेहांचल में आरोग्य रत्न सम्मान
नागपुर। सेवाभावी संस्था कलामंच के तत्वावधान में इंदिरा नगर स्थित स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र के परिसर पर आयोजित समारोह में होमिओपैथ डा रुचि जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डा साहिल केडिया और डायटीशियन डा वर्षा डहाने को आरोग्य रत्न सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी की उपाध्यक्ष प्रियंका शक्ति ठाकुर और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संतोष मोदी उपस्थित थे।
अतिथि स्वागत डा आशीष मोदी, डा रेणु बाली, शोभा भागिया, जगदीश बुधराजा, अल्पेश शाह आदि ने किया। परिचय डा रेणुका लोनसाने, डा पूजा शुक्ला और हरीश तिलोकानी ने दिया। आरंभ में मानसी भांदक्कर ने पापा तुमसा न कोई जहां में प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। अपने प्रास्ताविक में अनिल मालोकर ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कविताएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
कलामंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए प्रियंका ठाकुर ने कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन के हर क्षेत्र में कलामंच का योगदान रहा है। उन्हें सांस्कृतिक दूत का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डा गणेश खंडेलवाल और अंकिता देशपांडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया ।आभार संतोष बुधराजा ने माना। कार्यक्रम में श्रीराम बोबडे, टीकाराम शाहु, विजय शर्मा, विलास वैतागे, डा आभा जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।