अंबाझरी को जलपर्णी मुक्त कराने के लिए जुड़े हाथ
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_20.html
नागपुर। लगातार तीन हफ्तों से तैराक अविनाश केवटे, ग्रीन नागपुर से योगेश अनेजा, डिगडोह जागृति मंच, विदर्भ सर्पमित्र समिति के संस्थापक मोनू सिंह, नागपुर प्लागर्स के सूरज श्रीवास्तव, विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी तथा ग्रीन नागपुर से मुदलियार जी ,माइल्स एंड माईलर ग्रुप, आय क्लीन ग्रुप आदि अनेको स्वयंसेवकों ने इस मुहिम को सफल बनाने का अथक प्रयास किया परिणाम स्वरूप एन एम सी का ध्यान इस ओर केंद्रित करने में सफ़ल हुए।
रविवार 16 जून एन एम सी भी पूर्ण सक्रियता एवं जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को अंजाम देने के लिए जोरो शोरो से जुड़ गयी। मौके पर उपस्थित एन एम सी कमिश्नर अभिजीत चौधरी जी से मिलकर योगेश अनेजा के साथ विजयिनी सखियों ने जलपर्णी को जड़ से हटान के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। क्योंकि यदि उस पर कार्य नहीं किया गया तो ये सिलसिला चलता ही रहेगा। विजयिनी सखि मंच से वरिष्ठ विजयिनी रूबी दास, विजयिनी माधुरी मिश्रा, विजयिनी नीला चौधरी, विजयिनी रानी खान, विजयिनी रेनूका शेंद्रे ने विशेष योगदान प्रदान किया।