तंबाकू का सेवन मौत को निमंत्रण : देशपांडे
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_2.html
सक्करदरा पुलिस स्टेशन में जांच शिविर
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में इंडियन कैंसर सोसाइटी के तत्वावधान में सक्करदरा पुलिस स्टेशन में कैंसर जांच और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे, सोसाइटी के सचिव डा मनमोहन राठी, सुपरिचित सर्जन डा वाय एस देशपांडे और कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। अपने प्रास्ताविक में डा राठी ने तंबाकू के विविध प्रकार के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की चर्चा की। साथ ही कैंसर सोसाइटी की गतिविधियों से अवगत कराया।आज का दिन तंबाकू छोडने का संकल्प करने का है।
अपने संबोधन में डा देशपांडे ने कैंसर के संदर्भ में व्याप्त गलतफहमियों की चर्चा की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कैंसर का मतलब मौत नहीं है। समय पर इलाज करने से कैंसर से बचा जा सकता है। तंबाकू का सेवन मौत को निमंत्रण है। पी आई ताकसांडे ने आभार व्यक्त करते हुए तंबाकू छोडने की अपील की। शिविर में पुलिसकर्मियों की जांच कर समुचित मार्गदर्शन किया गया। शिविर में विजय शर्मा, सोनू झोडापे, ललिता निकोसे आदि का सहयोग रहा।