मिशन सशक्तिकरण समिति ने ‘पर्यावरण संरक्षण एवं योग है तो तन निरोग है’ कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_16.html
नागपुर/लखनऊ। मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा 14 जून शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे ‘पर्यावरण संरक्षण एवं योग है तो तन निरोग है’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया । प्रथम चरण में विषय विशेषज्ञों के द्वारा पर्यावरण भूमि एवं वायु को किस प्रकार प्रदूषण मुक्त किया जाए तथा शरीर को योग के द्वारा साधने की कला जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत वार्ता हुई। एवं द्वितीय चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
संस्था की अध्यक्ष शारदा सिंह, मुख्य अतिथि जलदूत नंदकिशोर वर्मा, विशिष्ट अतिथि योग प्रशिक्षक प्राची जैन कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ शोभा दिक्षित भावना तथा मुख्य संरक्षक जी एल गांधी की गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी अधिक शोभायमान कर दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संरक्षिका/सलाहकार डॉ ज्योत्सना सिंह के द्वारा किया गया एवं अपर्णा त्रिपाठी मासूम के सुमधुर स्वर में वाणी वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
देश के विभिन्न राज्यों से कवि एवं कवयित्रियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया। जिसमें साधना मिश्रा लखनवी, रेनू मिश्रा, शशि तिवारी, रश्मि लहर, नीरज नीरू, प्रीति, संतोष सिंह, रमा दुबे, आरती दीक्षित, नूतन मिश्रा, रश्मि सिंह, गीता पांडे,अन्नपूर्णा मालवीय, राम देव राही, अनिल शर्मा, तारा गुप्ता, दीप्ति शुक्ला, सुरभि मिश्रा की बेहतरीन कविताओं ने मंच पर चार चांद लगा दिया।
अंत में संस्था के प्रमुख संरक्षक जी एल गांधी ने मिशन सशक्ति करण की वार्षिक कार्य योजना के विषय में सभी को अवगत कराया तथा उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति एवं आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग केशव कल्चर संस्था के द्वारा प्रदान किया गया इसके लिए संस्था की अध्यक्ष दीप्ति शुक्ला का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।