प्रो. डॉ. प्रतिभा येरेकर को भूटान में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान’ से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_15.html
नागपुर/नेपाल। धरमाबाद में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी-विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रतिभा जी. येरेकर को भूटान में अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी, शिलांग (मेघालय) एवं डॉ. अकेलाभाई प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सहयोग से। 17वें लेखक मिलन शिविर, काव्य-पाठ एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी: मानव जीवन में साहित्य एवं संस्कृति का महत्व एवं भारत-भूटान साहित्यिक यात्रा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 5 जून से 10 जून 2024 तक भूटान के तीन शहरों फुंटशोलिंग, थिम्पू एवं पारो में किया गया।
इस अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सारस्वत अनुष्ठान में भारत, भूटान और नेपाल तीनों देशों के कुल 136 साहित्यिक विद्वानों ने भाग लिया और अपने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की साहित्यिक और सांस्कृतिक कलाओं को व्यक्त किया। इस अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव का उद्घाटन भूटान के फुटशोलिंग शहरों में किया गया, जबकि अंतर्राष्ट्रीय काव्य पाठ और सेमिनार भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित किए गए। साथ ही, भूटान की वित्तीय राजधानी पारो में पर्यटन और सांस्कृतिक कलाओं को प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद पुष्चा फुटशोलिंग में साहित्यिक और सांस्कृतिक विद्वानों को वर्दी, बैज और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। प्रो. डॉ. प्रतिभा जी. येरेकर को उत्तर पूर्व हिंदी अकादमी शिलांग और डॉ. अकेलाभाई प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान-2024 से सम्मानित किया। इस बारे में प्रो. डॉ. प्रतिभा जी. येरेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमलाकर कंसे, उप प्राचार्य योगेश जोशी कॉलेज के हिंदी विभाग में अपने सहकर्मियों, कर्मचारियों, परिवार, मित्रों, स्वयंसेवकों आदि के साथ सभी ने हृदय से बधाई एवं सराहना दी गई।